Parineeti Raghav Wedding: जिस होटल में होगी परिणीति-राघव की शादी की रस्में जानें उसमें क्या है खास

Parineeti Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तैयारी शुरू हो चुकी है, दोनों उदयपुर के होटल में शादी करने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Parineeti Raghav Wedding: परिणीति और राघव की शादी के अपडेट्स
नई दिल्ली:

Parineeti Raghav Wedding: बी टाउन में एक बार फिर शादी की शहनाइयां गूंजने लगी है, इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चढ़ा के साथ शादी करने जा रही हैं. दोनों की शादी उदयपुर के फाइव स्टार होटल में होने वाली है. जहां पर उनकी चूड़ा रस्म से लेकर बारात और शादी की रस्में निभाई जाएगी. ऐसे में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की चूड़ा सेरेमनी कहां होगी और उस होटल में क्या है खास.

इस होटल में होगी राघव और परिणीति की चूड़ा सेरेमनी 

पंजाबी वेडिंग में चूड़ा सेरेमनी एक बहुत खास रस्म होती है.दुल्हन के मामा दुल्हन को अपने हाथों से चूड़ा पहनाते हैं. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी से पहले भी यह रस्म बहुत धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. इसके लिए उदयपुर का द लीला पैलेस होटल फाइनल किया गया है. ये होटल दुनिया के टॉप 3 होटल में शामिल है. द लीला पैलेस होटल झील के किनारे बसा हुआ है इसके चारों तरफ से आपको पिछोला झील और अरावली की पहाड़ियां नजर आती है. बताया जाता है कि यह लग्जरी होटल 3585 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.

Advertisement

महाराजा और रॉयल्स सुइट में रहेंगे राघव और परिणीति 

अपनी शादी फंक्शन के लिए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने द लीला पैलेस के महाराजा और रॉयल सुइट बुक किए हैं. रॉयल सूट में सोने जैसे गुंबद बने हैं, वही कांच से तैयार ठीकरी आर्ट किया गया है जो मेवाड़ के कल्चर को रिप्रेजेंट करता है. सबसे खास बात कि द लीला पैलेस होटल का डायनिंग एरिया कांच से बना हुआ है और बेहद ही खूबसूरत है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MI vs CSK Highlights, IPL 2025: रोहित-सूर्या की तूफानी बैटिंग, मुंबईने चेन्नई को 9 विकेट से हराया