भाई की शादी अटेंड करने राघव चड्ढा के साथ पहुंचीं परिणीति चोपड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO 

परिणीति चोपड़ा का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे भाई की शादी में शिरकत करती नजर आ रही हैं. परिणीति, प्रियंका के भाई सिद्धार्थ के एक भी प्री वेडिंग फंक्शन का हिस्सा नहीं बनी थीं, जिस वजह से फैन्स सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाई की शादी अटेंड करने पहुंची परिणीति चोपड़ा
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी इस समय लाइमलाइट में है. सिद्धार्थ चोपड़ा नीलम उपाध्याय से शादी कर रहे हैं. भाई की शादी अटेंड करने प्रियंका अमेरिका से भारत आईं और शादी के सभी फंक्शन का हिस्सा बनीं. प्रियंका के साथ निक जोनस भी शादी में शामिल हुए. ऐसे में अब आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी नीलम से हो गई है और शादी के कई इनसाइड वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर हर तरफ बस प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल रहे हैं. 

इस बीच परिणीति चोपड़ा का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे भाई की शादी में शिरकत करती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि परिणीति, प्रियंका के भाई सिद्धार्थ के एक भी प्री वेडिंग फंक्शन का हिस्सा नहीं बनी थीं, जिस वजह से फैन्स सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगा रहे थे. ऐसे में जब परिणीति का वीडियो सामने आया तो सभी अफवाहों पर विराम लग गया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में परिणीति गाड़ी में बैठकर भाई की शादी अटेंड करने जा रही हैं. इस दौरान परिणीति के साथ राघव चड्ढा भी मौजूद रहे. दोनों ही काफी प्यार लग रहे थे. परिणीति रेड कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं राघव भी व्हाइट कुर्ता और ब्राउन कलर की जैकेट में बहुत हैंडसम नजर आ रहे थे. गौरतलब है कि परिणीति बीते कई दिनों से अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही थीं. ऐसे में जैसे ही उन्हें टाइम मिला वह तुरंत फ्री होकर भाई की शादी अटेंड करने पहुंच गईं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pakistan Drone पर BSF की Surgical Strike, कैसे रोकी जाती है ड्रोन से तस्करी और हमले?