छोटी बहन की सगाई के लिए सात समंदर पार कर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, खूबसूरत लाइटों से सजा एक्ट्रेस का घर

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 13 मई को एक दूसरे की उंगली पर सगाई की अंगूठी सजाने के लिए तैयार है. पिछले कई महीनों से दोनों का साथ मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है और अब जब सगाई की डेट तकरीबन कंफर्म मानी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
13 मई को सगाई करेंगे परिणीति और राघव चड्ढा, प्रियंका चोपड़ा होंगी शामिल
नई दिल्ली:

आप नेता राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई की तारीख पर मोहर लग चुकी है. उनकी सगाई लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. लेकिन तारीख को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. अब ये खूबसूरत जोड़ा 13 मई यानी शनिवार को एक दूसरे की उंगली पर सगाई की अंगूठी सजाने के लिए तैयार है. पिछले कई महीनों से राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं और अब जब सगाई की डेट तकरीबन कंफर्म मानी जा रही है, तब एक और बड़ी खबर ने हलचल मचाना शुरू कर दी है.

प्रियंका चोपड़ा होंगी शामिल

इस खबर के मुताबिक ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपनी लाडली छोटी बहना की सगाई में शामिल होने अमेरिका से इंडिया आने की तैयारी कर चुकी हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से मिली जानकारी के मुताबिक बहन की सगाई के लिए प्रियंका चोपड़ा ने सभी जरूरी कामों से ब्रेक ले लिया है. वो शॉर्ट ट्रिप पर इंडिया पहुंचने वाली हैं. वो सगाई के दिन यानी कि 13 मई को ही दिल्ली पहुंचेंगी, हालांकि उनके हसबैंड निक जोनस इस सेरेमनी में हिस्सा लेने शायद ही आएंगे. लेकिन उनकी क्यूट डॉटर मालती मैरी जोनस जरूर उनके साथ होगी.मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर लहंगे में दिखेंगी परिणीति सगाई से जुड़ी खबरों के मुताबिक परिणीति चोपड़ा अपनी सगाई के मौके पर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहनने वाली हैं. राघव  चड्ढा भी उन्हें कॉम्पलिमेंट करती हुए अटायर्स में नजर आएंगे. इस सगाई के लिए परिणीति चोपड़ा का मुंबई वाला अपार्टमेंट भी सजाधजा नजर आने लगा है. दोनों कई मौकों पर साथ भी दिखाई दिए हैं.

इस थीम पर होगी सगाई

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राघव चड्ढा और परिणीति  चोपड़ा की सगाई एक जानदार पंजाबी इवेंट होने वाला है, जिसमें पंजाबी स्टाइल में नाच, गाना और धमाल होगा. एंगेजमेंट की थीम पेस्टल रखी गई है. सगाई में आने वाले मेहमानों को भी इस थीम की जानकारी दी जा चुकी है, ताकि वो भी थीम से मैच करते हुए नजर आएं.

Advertisement

राघव चड्ढा की सगाई से पहले जगमगा उठा परिणीति चोपड़ा का घर

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर Jharkhand में फिलहाल नहीं चलेगा मानहानि केस, MP-MLA कोर्ट की कार्यवाही पर SC की रोक