परेश रावल हुए कोरोना पॉजिटिव, 9 मार्च को ली थी वैक्सीन की पहली खुराक

परेश रावल (Paresh Rawal) ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
परेश रावल (Paresh Rawal) ने ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. परेश रावल ने बीते नौ मार्च को कोविड-19 रोधी टीके (Covid Vaccine) की पहली खुराक ली थी. परेश रावल (Paresh Rawal) ने ट्विटर के जरिये खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की.

परेश रावल (Paresh Rawal) ने ट्वीट किया: ''दुर्भाग्यवश, मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं. बीते दस दिन में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं." परेश रावल ने इससे पहले नौ मार्च को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी. उन्होंने वैक्सीन लेने के बाद भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी और पीएम मोदी के साथ-साथ डॉक्टर्स, नर्स और फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर का शुक्रिया अदा किया था. बता दें कि परेश रावल से पहले आमिर खान कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी और आर माधवन जैसे सितारे भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि परेश रावल (Paresh Rawal) ने बॉलीवुड की दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने के साथ-साथ राजनीति में भी हाथ आजमाया है. 2014 से 2019 तक एक्टर अहमदाबाद ईस्ट सीट से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं.  परेश रावल बॉलीवुड में अपने द्वारा निभाए गए किरदारों की वजह से जाने जाते हैं उन्‍होंने लगभग हर शैली की फिल्‍मों में काम किया है. और हर तरह के किरदारों को निभाया है चाहे वह खलनायक का किरदार हो या फिर कॉमेडियन का उन्‍होंने लगभग अपने हर रोल से सभी का दिल जीता है. उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान से भी नवाजा जा चुका है. परेश रावल ने अपने करियर की शुरूआत फिल्‍म 'होली' से की थी. जल्द ही एक्टर हंगामा 2 फिल्म में भी नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा परेश रावल तूफान और हेरा-फेरी 3 में भी नजर आ सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai