हेरा फेरी 3 पर छाए संकट के बाद, परेश रावल ने छोड़ी फिल्म, बाबू भैया ने खुद किया कंफर्म

हेरा फेरी फिल्म सीरीज भारतीय कॉमेडी फिल्मों में सबसे मशहूर है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने जबरदस्त धमाल मचाया था. अब तक फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं, जो हिट रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3, बाबू भैया ने खुद किया कंफर्म
नई दिल्ली:

हेरा फेरी फिल्म सीरीज भारतीय कॉमेडी फिल्मों में सबसे मशहूर है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने जबरदस्त धमाल मचाया था. अब तक फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं, जो हिट रहे हैं. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी की लोकप्रियता को देखते हुए साल 2022 में इसके तीसरे पार्ट की घोषणा हुई थी, जिसमें बताया गया था कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक बार फिर से साथ नजर आने वाले हैं. लेकिन हालिया खबरों के अनुसार, हेरा फेरी के तीसरे पार्ट से परेश रावल ने फिल्म से अलग होने का फैसला किया है, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है.

अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा ने जब परेश रावल से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने हां में जवाब दिया और कहा, “हां, यह सच है.” फिल्म को पहले ही कानूनी दिक्कतों, शेड्यूल की समस्याओं और कास्टिंग की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और अब परेश का जाना सबसे बड़ा झटका है. परेश का किरदार बाबू राव फैंस के दिलों में बसा है, जो डरपोक श्याम (सुनील शेट्टी) और चालाक राजू (अक्षय कुमार) के बीच एक मजबूत कड़ी था.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, परेश रावल को यह फैसला निर्माताओं के साथ क्रिएटिव मतभेदों की वजह से लेना पड़ा है. पहले अक्षय कुमार ने भी ऐसी ही वजहों से फिल्म छोड़ दी थी, लेकिन बाद में वह निर्माताओं के साथ सहमत होकर लौट आए. जब अक्षय ने फिल्म में वापसी की पुष्टि की, तो निर्देशक अनीस बज़्मी ने हैरानी जताई और फिल्म निर्देशित न करने की वजह बताई. 


 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: भारत से पाक को बचाएगा सउदी? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail