फिल्मी करियर शुरु होने से पहले छूटा पेरेंट्स का साथ लेकिन आज बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इनकी दीवानी, घर के बाहर लगती फैंस की लाइन

आज भी हम आपके लिए एक ऐसे ही फिल्मी सितारे की तस्वीर लेकर आए हैं जिससे गैस करने में आप के पसीने छूट जाएंगे. कॉलेज ग्रुप में कई सारे लड़कों के बीच में एक ऐसा सितारा छुपा हुआ है जिससे पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री रोशन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्रे सूट में दिख रहे यंग मैन हैं आज बॉलीवुड के जवान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जो भले ही आपकी पसंदीदा अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हों  लेकिन अगर आप उनकी पहले की तस्वीर देखेंगे तो यकीनन पहचान नहीं पाएंगे. आज भी हम आपके लिए एक ऐसे ही फिल्मी सितारे की तस्वीर लेकर आए हैं जिसे गैस करने में आप के पसीने छूट जाएंगे.  कॉलेज ग्रुप में कई सारे लड़कों के बीच में एक ऐसा सितारा छुपा हुआ है जिससे पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री रोशन है. अगर आप पहचान नहीं पा रहे हैं तो आपको हिंट के लिए बता दें कि इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत टेलिविजन इंडस्ट्री से की थी और फिर बॉलीवुड के उस सफर पर निकल गए जहां आज सिर्फ सक्सेस का स्वाद चखा. तो ज़रा दिमाग की घोड़े दौड़ाइए और इन्हें पहचान कर बताइए.

हर दिल का बादशाह 

 अगर दिमाग पर इतना जोर देने के बावजूद आप इस लड़के को पहचान नहीं पाए हैं तो हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बॉलीवुड का पठान, बादशाह और किंग शाहरुख खान हैं. ये फोटो 1980 की है जब शाहरुख खान अपने दोस्तों के साथ दिल्ली के थिएटरों में कुछ बनने के लिए संघर्ष कर रहे थे. इस फोटो में आपको शाहरुख मूंछों के साथ दिखेंगे और दुबले पतले से शाहरुख काफी स्मार्ट भी दिख रहे हैं.

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit | Gautam Singhania ने बताया भारतीय उपभोक्ताओं का Raymond पर भरोसा कैसे बना?