रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' का टीजर जारी हो गया है. जिसमें उनका बेहद अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. 'एनिमल' में रणबीर कपूर का लुक और एक्शन दर्शकों के दिलों को जीतने लायक लग रहा है. यही वजह है कि 'एनिमल' का टीजर रिलीज होते ही फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 'एनिमल' में हर कोई रणबीर कपूर की तारीफ करते नहीं थक रहा है. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म का टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग:-
'एनिमल' टीजर फिल्म को लेकर लोगों की जिज्ञासा को और बढ़ावा दे रहा है. रणबीर कपूर अभिनीत इस फिल्म की एक संक्षिप्त झलक, फिल्म की रॉ पॉवर, साज़िश और वाइल्ड नेचर को दर्शाने में पूरी तरह कामयाब रहा है. दिलचस्प बात यह है कि आज रणबीर कपूर का जन्मदिन भी है और टीज़र जारी होने से इस अवसर पर उत्साह की एक अतिरिक्त परत जुड़ गई है. एनिमल' एक सिनेमैटिक वाइल्डफायर है जो निश्चित रूप से आपको एक ऐसे दायरे में ले जाएगी जहां रोमांच और जुनून टकराते हैं. यह थ्रिलर ड्रामा भूषण कुमार द्वारा निर्मित है, जिसमे अनिल कपूर, रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम में रिलीज के लिए तैयार है.
100 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म में 'एनिमल' रणबीर कपूर का ताबड़तोड़ एक्शन देखने लायक है. वहीं उनकी चॉकलेट ब्वॉय इमेज पूरी तरह बदलती हुई दिख रही है. साल 2022 में रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र पार्ट वन सुपरहिट रही थी. वहीं साल 2023 में श्रद्धा कपूर के साथ उनकी तू झूठी मैं मक्कार ने भी अच्छा कलेक्शन किया था, जो कि देखने लायक है. वहीं फिल्मों की बात करें तो रणबीर कपूर ये जवानी है दीवानी, ऐ दिल है मुश्किल और रॉकस्टार जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं.