भाई से लड़ाई कर रही थीं जेमी लीवर, पापा जॉनी लीवर झूमकर लगे नाचने- देखें वीडियो

जॉनी लीवर का एक वीडियो बेटी जेमी लीवर और बेटे जेस लीवर के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें फैमिली भरपूर इंजॉय कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
जॉनी लीवर ने बेटा और बेटी के साथ जमकर किया डांस
नई दिल्ली:

जॉनी लीवर बॉलीवुड के शानदार कॉमेडियन हैं. अकसर अपने वनलाइनर से जॉनी लीवर फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं. उनकी बिटिया जेमी लीवर भी शानदार कॉमेडियन हैं और अकसर उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जैमी लीवर का अपने भाई जेस लीवर के साथ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पहले तो भाई के साथ लड़ती नजर आती हैं. लेकिन पापा जॉनी लीवर के धूम मचाते ही पूरी फैमिली डांस करने लग जाती हैं. इस तरह फैमिली का यह मजेदार वीडियो फैन्स का दिल जीत रहा है. 

जॉनी लीवर, जेमी लीवर और जेस लीवर के इस वीडियो पर न सिर्फ फैन्स बल्कि सितारे भी कमेंट कर रहे हैं. जेमी लीवर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'आप लोगों ने इसके लिए ही कहा था.' इस वीडियो पर गौरव गेड़ा और आम्रपाली दुबे ने कमेंट किया है. वहीं फैन्स इस शानदार फैमिली बता रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंय. 

Advertisement

जेमी लीवर हाल ही में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आई थीं. फिल्म में उनका रोल छोटा लेकिन काफी मजेदार था. जबकि जॉनी लीवर हाल ही में कुली नंबर 1 और हंगामा 2 में नजर आ चुके हैं. दोनों ही फिल्मों में उनके कॉमिक अंदाज को पसंद किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में परीक्षा से 1 दिन पहले 300 से ज्यादा छात्र अटेंडेंस डिफाल्टर | City Center | NDTV India