पंकज त्रिपाठी बने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार का प्रेरणा स्रोत चेहरा

मशहूर अभिनेता और बिहार का गर्व, पंकज त्रिपाठी, अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स से जुड़ गए हैं. यह बिहार में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन है, जिसमें देशभर से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंकज त्रिपाठी बने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार का प्रेरणा स्रोत चेहरा
नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेता और बिहार का गर्व, पंकज त्रिपाठी, अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स से जुड़ गए हैं. यह बिहार में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन है, जिसमें देशभर से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह को उसकी भव्यता के लिए सराहा गया है और पंकज त्रिपाठी को बिहार का प्रेरणा स्रोत चेहरा बनाकर आमंत्रित किया गया है. बिहार में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा खेल महोत्सव बन गया है. देश के कोने-कोने से युवा खिलाड़ी यहां आकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं और खेलों के प्रति युवाओं में नया जोश और उत्साह भर रहे हैं.

बिहार की मिट्टी से जुड़े पंकज त्रिपाठी ने इस अवसर को लेकर कहा, "मेरे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि मैं अपने राज्य में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स से जुड़ा हूं. बिहार में इन खेलों का आयोजन होते देखना बहुत खुशी और गर्व की बात है. मैं बिहार सरकार और खेल विभाग को इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए बधाई देता हूं. युवाओं को खेलों के लिए प्रेरित करना केवल शारीरिक मजबूती नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और हिम्मत को भी बढ़ावा देना है. मुझे उम्मीद है कि बिहार के प्रेरणा स्रोत चेहरे के रूप में मेरी भूमिका से युवा लड़के-लड़कियां बड़े सपने देखेंगे, सक्रिय रहेंगे और पूरे जोश व गर्व के साथ बिहार और भारत का नाम रोशन करेंगे."

राज्य में खेल से जुड़ा ढांचा लगातार मजबूत हो रहा है और लोगों का सहयोग भी बढ़ रहा है, जिससे बिहार एक खेल प्रतिभा का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है. जैसे-जैसे खेलो इंडिया यूथ गेम्स आगे बढ़ रहा है, पंकज त्रिपाठी इस बदलाव के केंद्र में रहकर बिहार के युवाओं को खेलों के जरिए सफलता और चरित्र निर्माण की राह पर बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu के लिए रवाना CM Omar Abdullah | Drone Attack | Operation Sindoor