चंद्रकांता के विष पुरुष शिवदत्त के बेटे कद काठी में बॉलीवुड सितारों को देते हैं मात, शाहरुख और सलमान को फिल्म में दे चुके हैं कड़ी टक्कर

दूरदर्शन के टीवी सीरियल चंद्रकांता में शिवदत्त और महाभारत में कर्ण के रोल में पंकज धीर को काफी पसंद किया गया था. पंकज धीर इन दिनों एक्टिंग से दूर हो चुके हैं, लेकिन उनके बेटे बड़े होकर पापा की तरह ही एक्टिंग में नाम कमा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंद्रकांता के विष पुरुष शिवदत्त के बेटे
नई दिल्ली:

चंद्रकांता में शिवदत्त और महाभारत में कर्ण के रोल में पंकज धीर को काफी पसंद किया गया था. दूरदर्शन के सीरियल चंद्रकांता में पंकज धीर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी, लेकिन पहचान उन्हें टीवी शो के जरिए मिली. पंकज धीर इन दिनों एक्टिंग से दूर हो चुके हैं, लेकिन उनके बेटे बड़े होकर पापा की तरह ही एक्टिंग में नाम कमा रहे हैं. उनके बेटे का नाम है निकितिन धीर. निकितिन धीर शाहरुख खान और सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आ चुके हैं और उनकी फिल्में पसदं भी की गई हैं.

निकितिन धीर का जन्म 1987 को मुंबई में हुआ था. निकितिन धीर ने पापा पंकज धीर की तरह एक्टिंग में करियर बनाया. हालांकि उन्होंने फिल्मों में विलेन के रोल से डेब्यू किया. शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में विलेन थंगाबली के रोल में दिखे थे. वहीं वह दबंग 2 में सलमान खान के साथ नजर आए. निकितिन धीर बॉलीवुड के उभरते हुए विलेन में से एक हैं. वह काफी गुड लुकिंग हैं. हालांकि उन्होंने हीरो के रोल में नहीं बल्कि विलेन के रोल में करियर बनाया है.

Advertisement

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में आशुतोष गोविरकर की फिल्म जोधा अकबर से की थी, जिसमें उनके एक्टिंग का काफी पसंद किया गया. निकितिन धीर सलमान खान और असिन स्टारर कॉमेडी-एक्शन फिल्म रेडी में नजर आए.  

Advertisement

वह जोधा अकबर, रेड्डी, दबंग 2, गब्बर, चेन्नई एक्सप्रेस, मिशन इस्तांबुल, सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. साथ ही वह वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं. वह वेब सीरीज रक्तांचल में नजर आ चुके हैं. वह इश्कबाज और नागिन 3' जैसे शो में भी दिखे और  रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 5' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Interview: PM बनने से लेकर मोदी-शाह से रिश्तों पर क्या बोले UP के CM Yogi?|Khabron Ki Khabar