मधुरा जसराज का निधन
Social Media
नई दिल्ली:
दिवंगत पंडित जसराज की पत्नी मधुरा पंडित जसराज का निधन हो गया है. मधुरा की सेहत पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं चल रही थी. उन्होंने मुंबई के वर्सोवा में अपने घर में आखिरी सांस ली. मधुरा फिल्मकार, लेखिका और संगीत प्रेमी थीं. आज (25 सितंबर) को ओशिवारा श्मशान घाट में बुधवार शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Featured Video Of The Day
Iran के पास US Warships: Hezbollah और Houthis की 'Total War' की धमकी