बनराकस और प्रधानजी का शह-मात का खेल, जानें कूकर में पकी लौकी या नहीं- पढ़ें पंचायत 4 रिव्यू

Panchayat Season 4: पंचायत 4 रिलीज हो गया है. इस वेब सीरीज में एक बार फिर जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा हैं. जानें कैसी है प्राइम वीडियो की वेब सीरीज.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Panchayat Season 4 Review in Hindi: पंचायत सीजन 4 का रिव्यू
नई दिल्ली:

वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 रिलीज हो गया है. पंचायत सीजन 4 में एक बार फिर जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा कलाकार हैं. टीवीएफ की इस वेब सीरीज के क्रिएटर दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार हैं, जिसे लिखा है चंदन कुमार ने. दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने निर्देशन किया है. आइए जानते हैं कैसा है अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4...

पंचायत सीजन 4 की कहानी

पंचायत सीजन 4 में फुलेरा में माहौल गर्म है. इस बार क्रांति देवी और मंजू देवी के बीच फुलेरा पंचायत को लेकर जंग जारी है. इस जंग में जहां क्रांति देवी के साथ बनराकस, बिनोद, अशोक और विधायक का साथ हासिल है तो वहीं मंजू देवी के साथ प्रधानजी और सचिवजी हैं. लेकिन चुनाव का नतीजा क्या होता है, ये तो वेब सीरीज देखने पर ही पता चलेगा, लेकिन इतना है कि इस बार वेब सीरीज दिल तोड़कर भी दिल जीत ले जाती है. कुल मिलाकर इस बार राजनीति का रंग ज्यादा नजर आएगा और हंसी मजाक कम. लेकिन कहानी में फुल मजा आने वाला है. फिर कूकर और लौकी का मुकाबला इस बार सातवें आसमान पर है.

पंचायत सीजन 4 में एक्टिंग

पंचायत सीजन 4 में भी एक्टिंग का तूफान है. चाहें रघुबीर यादव हों या फिर नीना गुप्ता या फिर जीतेंद्र कुमार या सानविका या फिर दुर्गेश कुमार या सुनीता राजवार सबने ही कमाल कर दिखाया है. ये सारे एक्टर अपने किरदारों में कुछ इस तरह घुसे हैं कि लगता ही नहीं है, ये एक्टर हैं. यही इस सीरीज की सफलता भी है. वह अपने किरदारों और एक्टिंग के साथ हंसाते भी हैं, गुस्सा भी पैदा करते हैं और इमोशनल भी कर ले जाते हैं. 

Advertisement

पंचायत सीजन 4 वर्डिक्ट

पंचायत के फैन्स के लिए ये परफेक्ट सीजन है. बेशक बनराकस का भौकाल प्रधानजी के जलवे पर भारी पड़ता है. वेब सीरीज में इस बार हंसाने वाले पल कम लेकिन शातिर चालें ज्यादा हैं और जिस मोड़ पर इसे छोड़ा गया है, उससे तय है कि पांचवां सीजन भी जल्द ही दस्तक देने जा रहा है. 

Advertisement

रेटिंग: 3.5/5 स्टार
ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो
डायरेक्टर: दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय 
एक्टर: जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Voter List Latest News : SIR पर NDA में मतभेद | Chandrababu Naidu | Bihar Voter List Revision