Panchayat Season 4 OTT Release Date and Time: इस दिन और इस वक्त रिलीज होगा पंचायत सीजन 4, पढ़ें पूरी खबर

Panchayat Season 4 OTT Release Date and Time: बहुचर्चित वेब सीरीज पंचायत के फैंस के लिए खुशखबरी! मेकर्स ने पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर एक हफ्ते पहले रिलीज किया और बताया कि इसकी ओटीटी रिलीज डेट को पहले कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंचायत सीजन 4: ओटीटी रिलीज डेट, समय और सबकुछ जो आपको जानना है
नई दिल्ली:

Panchayat Season 4 OTT Release Date and Time: बहुचर्चित वेब सीरीज पंचायत के फैंस के लिए खुशखबरी! मेकर्स ने पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर एक हफ्ते पहले रिलीज किया और बताया कि इसकी ओटीटी रिलीज डेट को पहले कर दिया गया है. द वायरल फीवर द्वारा बनाई गई इस कॉमेडी-ड्रामा सीरीज में एक बार फिर जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. अब यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 24 जून 2025 को रात 12 बजे स्ट्रीम होगी, जो कि पहले तय तारीख से लगभग एक हफ्ते पहले है.

ट्रेलर के कैप्शन में लिखा है, “मंजू देवी की टीम बनाम क्रांति देवी की टीम का मुकाबला शुरू हो चुका है! फुलेरा में चुनाव की जंग छिड़ गई है. मंजू देवी या क्रांति देवी, कौन जीतेगा?” इसमें आगे कहा गया, “आधिकारिक रिलीज डेट 24 जून 2025, प्राइम वीडियो पर.”

Advertisement

पहले तीन सीजनों की शानदार सफलता के बाद, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव इस नए सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. इस सुपरहिट पॉलिटिकल ड्रामा की शूटिंग मध्य प्रदेश के महोदिया गांव में एक पंचायत कार्यालय में हुई. कहानी में, “गांव में होने वाले पंचायत चुनाव के बीच, प्रधान और भूषण की टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने की पूरी कोशिश करती हैं. अभिषेक समेत सभी का भविष्य दांव पर है.” 

Advertisement

चंदन कुमार द्वारा लिखित और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के रूप में काम शुरू करता है. नया सीजन पंचायत सीजन 3 के क्लिफहैंगर से शुरू होता है और जितेंद्र कुमार के सचिव जी से ध्यान हटाकर नीना गुप्ता की मंजू देवी पर केंद्रित होता है. गांव में बढ़ते तनाव के बीच, सचिव जी और सानविका के किरदार रिंकी की प्यारी केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba House Demolition: धर्मांतरण की कहानी NDTV पर पीड़िता की जुबानी | NDTV India