साइंस सब्जेक्ट लेने के बाद क्लास में फेल हो गए थे ‘पंचायत’ के प्रधान जी, घर से भाग ढाई रुपये में किया काम, फिर ऐसे बने बॉलीवुड के अलग कलाकार

पंचायत वेब सीरीज में प्रधान जी बने रघुबीर यादव अपनी नेचुरल एक्टिंग से लोगों का दिल बहलाने में फिर कामयाब हुए हैं. छोटे कद के रघुबीर यादव ने अपने अभिनय से वो हाइट हासिल की है जो एक नया रिकॉर्ड बना चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऐसी है रघुवीर यादव की कहानी
नई दिल्ली:

महंगाई डायन खाए जात है गाना गाकर महंगाई को कोसने वाले रघुबीर यादव कभी ढाई ढाई रुपए के लिए काम करने को भी तैयार रहते थे. मजेदार बात ये है कि ये उनके लिए कोई बेबसी या मजबूरी नहीं थी बल्कि ये तो उनकी बगावत थी जो उन्हें पाई पाई सरीखी इस रकम पर काम करने के लिए मजबूर कर देती थी. पंचायत वेब सीरीज में प्रधान जी बने रघुबीर यादव अपनी नेचुरल एक्टिंग से लोगों का दिल बहलाने में फिर कामयाब हुए हैं. छोटे कद के रघुबीर यादव ने अपने अभिनय से वो हाइट हासिल की है जो एक नया रिकॉर्ड बना चुकी है.

ढाई रुपए में किया नाटक

रघुबीर यादव ने खुद एक इंटरव्यू में अपने बीते दिनों के दिलचस्प किस्से शेयर किए. रघुबीर यादव के मुताबिक वो पढ़ाई में कुछ खास नहीं थे. इसके बावजूद घरवालों ने उन्हें साइंस का सब्जेक्ट दिलवा दिया और वो फेल हो गए. फेल हुए तो घर से भाग गए. पेट पालने के लिए उस वक्त उन्होंने ढाई रुपए में नाटक कंपनी में काम भी किया. रघुबीर यादव ने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताया था कि वो घर से दो से तीन बार भागे और जब जब पैसे खत्म हुए वो घर वापस लौट आए.

बनाया ऐसा रिकॉर्ड

पंचायत के प्रधान जी की बचपन की इन मजेदार कारगुजारियों के अलावा एक दिलचस्प रिकॉर्ड भी दर्ज है. वो ऐसे इकलौते भारतीय कलाकार हैं जिनकी आठ आठ फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. सलाम बॉम्बे, रुदाली, बैंडिट क्वीन, अर्थ, लगान, आई वॉटर, पीपली लाइव और न्यूटन. जिसमें रघुबीर यादव की एक्टिंग तो थी ही काबिले तारीफ फिल्मों को ऑस्कर के नॉमिनेशन तक पहुंचने का भी मौका मिला. जिसके बाद ये अनोखा रिकॉर्ड रघुबीर यादव के नाम पर दर्ज हो गया.

Advertisement

पूजा हेगड़े और वाणी कपूर एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा