पंचायत 4 का टीजर वायरल होते ही पूर्व प्रधानजी का दिखा मॉर्डर्न अवतार, लेटेस्ट फोटो में नीना गुप्ता खुद को दे डाला ये नाम

अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत वेब सीरीज में पूर्व प्रधानजी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पंचायत एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने खुद को कहा फूलमती
नई दिल्ली:

2 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत वेब सीरीज का नया सीजन आने वाला है, जिसकी झलक हाल ही में सामने आए टीजर में देखने को मिली है. इसके आते ही सोशल मीडिया पर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. इसी बीच 'पंचायत' में पूर्व प्रधानजी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने आइवरी कलर की साड़ी में लेटेस्ट तस्वीर शेयर की. खूबसूरत तस्वीर के साथ किसी चीज ने ध्यान खींचा तो वो है उनका खुद को दिया नाम!  

इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए नीना ने कैप्शन में लिखा, “फूलमती.” आइवरी कलर की साड़ी के साथ वह गोल्डन ज्वेलरी में बेहद प्यारी लगीं, जिसे देखकर उनके फॉलोअर्स तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके. एक यूजर ने लिखा, “खूबसूरत” दूसरे ने तारीफ करते हुए लिखा, “आप खूबसूरत के साथ स्टाइलिश भी हैं.” तीसरे यूजर ने लिखा, “आप स्टनिंग हैं.”

Advertisement

इससे पहले भी नीना अपने पति विवेक मेहता की बर्थडे पार्टी में यही साड़ी पहने दिखी थीं. काम की बात करें तो नीना गुप्ता हाल ही में फिल्म "आचारी बा" में नजर आईं, जिसमें उन्होंने एक उद्यमी की भूमिका निभाई है. हार्दिक गज्जर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नीना का किरदार एक मां और दादी का है, जो परिवार में अनदेखी का शिकार है.

Advertisement

 फिल्म की कहानी उसकी सफलता की ओर बढ़ने की यात्रा पर आधारित है, जहां वह एक सफल अचार व्यवसाय शुरू करती है. नीना के साथ इस फिल्म में कबीर बेदी, वत्सल शेठ, वंदना पाठक और मानसी राछ भी दिखाई दीं. "आचारी बा" 14 मार्च 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.

लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन भी जल्द ही आने वाला है. प्राइम वीडियो ने कॉमेडी-ड्रामा के बहुप्रतीक्षित सीजन 4 की हाल ही में घोषणा की है. इसमें नीना गुप्ता का मंजू देवी किरदार भी लोगों को काफी पसंद आया था. उन्होंने फुलेरा की पंचायत मुखिया की भूमिका निभाई, जो भले ही पति की बात का सम्मान रखती है लेकिन अपने अधिकारों का उचित प्रयोग करना भी जानती है.

Advertisement

एक बार फिर से फुलेरा गांव दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने के लिए तैयार हैं. साल 2020 में ग्रामीण जीवन पर बनी सीरीज 'पंचायत' का सफर शुरू हुआ था. अपने तीन शानदार पड़ाव पूरे कर चुका सीरीज का सीजन 4 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई को प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसमें पसंदीदा किरदारों और उनके जीवन की कहानी का मजेदार सफर देखने को मिलेगा.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
MS Dhoni On Retirement: IPL से संन्यास पर धोनी ने कह दी ये बड़ी बात | Chennai Super Kings