पंचायत में सचिवजी की चक्के वाली कुर्सी छीनने वाले दामादजी रियल लाइफ में बने दुल्हा, जाने कौन है आसिफ की दुल्हनिया

Asif Khan Wedding: पंचायत में दामाद जी का किरदार निभाकर आसिफ खान फेमस हो गए हैं, अब आसिफ असल जिंदगी में दूल्हा बनने जा रहे हैं. उनकी हल्दी की फोटोज सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंचायत के दामादजी असल में बनने जा रहे हैं दूल्हा,हल्दी की फोटो हुईं वायरल
नई दिल्ली:

Asif Khan Wedding: वेब सीरीज पंचायत के तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सुपरहिट साबित हुए हैं. इस सीरीज के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. इसी में से एक आसिफ खान भी हैं. जिन्होंने शो में दामाद जी का किरदार निभाया था. आसिफ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं और हल्दी के फंक्शन की फोटोज सामने आई हैं. आसिफ की होने वाली बेगम का नाम जेबा है. आसिफ और जेबा की शादी में हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम पहुंचे थे. उन्होंने हल्दी की कुछ फोटोज शेयर की हैं.

हल्दी की फोटोज आई सामने
साकिब सलीम ने आसिफ की हल्दी की फोटो और वीडियो शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने बहन हुमा के साथ भी फोटो डाली हैं जो खूब वायरल हो रही हैं. साकिब ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-अपने बिजनेस पार्टनर के साथ आसिफ और जेबा को सेलिब्रेट करने के लिए गए. प्यार खूब सारा प्यार. साकिब के पोस्ट पर लोग कमेंट करके मजे ले रहे हैं.

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
साकिब के पोस्ट पर लोग बधाई दे रहे हैं तो कुछ लोग दामाद जी के लिए कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अरे दामाद जी आपने दूसरी शादी कर ली. वहीं दूसरे ने लिखा- भाई इस बार कुर्सी मत ले जाना. क्योंकि तुम पंचायत में ले गए थे. तुम नाराज बहुत जल्दी हो जाते हो.  एक ने लिखा- दूल्हे को नाश्ते में कितने आइटम थे. एक ने लिखा- आपको ढेर सारी बधाई.

पंचायत सीरीज की बात करें तो इसका पहला सीजन साल 2020 में आया था. जिसमें 'पंचायत' का पहला सीजन बता दें कि 'पंचायत' वेब सीरीज दर्शकों का पसंदीदा वेब शो है। इसमें जितेंद्र कुमार, सान्विका, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, अशोक पाठक अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Kanpur के Chakeri Airport पर बम अफवाह से मची अफरा-तफरी | 18 April Top Headlines