पंचायत सीजन 4 में प्रेग्नेंट खुशबू पर कमेंट करना क्रांति देवी को पड़ा भारी! एक्ट्रेस को बद्दुआ देने लगे लोग, बोलीं- लोग कितने...

पंचायत सीरीज में क्रांति देवी के किरदार में फेमस हुईं एक्ट्रेस सुनीता राजवर ने बताया कि उन्हें पंचायत 4 में एक सीन के लिए नफरत का सामना करना पड़ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Panchayat Season 4 : पंचायत 4 के इस सीन के लिए ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

पंचायत 4 अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. वहीं इस सीरीज को भी पिछले तीन सीजन की तरह प्यार मिल रहा है. लेकिन क्रांति देवी यानी एक्ट्रेस सुनीता राजवर को एक सीन के लिए लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई इंटरनेट यूजर्स तो उन्हें गालिया देते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा, मुझे लोग बहुत बुरी बुरी गालियां दे रहे हैं. कहते हैं, आप ऐसा कमेंट प्रेग्नेंट खुशबू को कैसे कह सकती हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पंचायत सीजन 4 का ये सीन तब का है जब क्रांति देवी की खुशबू (तृप्ति साहू) से लड़ाई हो जाती है क्योंकि वह उनके पिता समान प्रहलाद चाचा से उनका नाम जोड़ देती हैं. 

सुनीता राजवर ने कहा, कोई कोस रहा है, कोई बद्दुआ दे रहा है. एक तरफ लोग मुझे प्रधान बनने पर बधाई दे रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ मुझे उस कमेंट के लिए गालियां दे रहे हैं. मेरा इंस्टाग्राम इनबॉक्स गालियों से भरा पड़ा है. लेकिन इससे मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ गया है. मुझे एहसास हो रहा है कि मैंने अपना किरदार अच्छे से निभाया. वहीं एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने ज्यादात्तर यूजर्स का जवाब भी दिया है. 

Advertisement

सुनीता राजवर ने खुलासा किया कि लोग उन्हें गुल्लक सीरीज के लिए इरिटेटिंग लेकिन क्यूट पड़ोसी कहते हैं. लेकिन यह नफरत उनके लिए सरप्राइज है, जिसे वह एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने कहा, मेरे पति और मैं सभी मैसेज को पढ़ते और हंसते हैं यह देखकर कि कैसे लोग शो से मासूमियत से जुड़ जाते हैं. जानते हुए कि यह नाटक है. बाद में मैं सोचती हूं कि एक रील बनाऊं इन कमेंट्स पर. यह चीजें मेरे लिए मेडल हैं और मुझे कॉन्फिडेंस देते हैं कि मैं अपना किरदार अच्छे से निभा पाऊं. 

Advertisement

सुनीता ने आगे कहा, देखिए शो में मंजू देवी (नीना गुप्ता) ने भी मेरे कैरेक्टर पर आरोप लगाया और मेरा नाम एमएलए से जोड़ा. गुस्से में मैंने भी यही किया. क्रांति देवी के तौर पर मैं  मुझे अपने इस बुरे बदले पर पूरा यकीन था, लेकिन चूंकि मेरी भूमिका नकारात्मक है, इसलिए यह बुरा लग रहा है! हालांकि, व्यक्तिगत रूप से, मैं इसे उचित नहीं ठहरा रहा हूं.”

Advertisement

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Mystery: राधिका यादव हत्याकांड पर Kiran Bedi ने क्या कुछ कहा? | NDTV Exclusive