अपनी मौत की खबर देख भड़कीं पंचायत 2 की एक्ट्रेस, रिंकी की बेस्ट फ्रेंड ने यूं निकाला गुस्सा

Anchal Tiwari Death News: मंगलवार की शाम ऐसी खबरें सामने आई थीं कि आंचल तिवारी की मौत की खबर आई थी. आंचल तिवारी भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ओटीटी की चर्चित वेब सीरीज पंचायत 2 में भी काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अपनी मौत की खबर देख गुस्से में आईं पंचायत 2 एक्ट्रेस आंचल तिवारी, फोटो- youtube/Abhishek Amrit
फोटो- youtube/Abhishek Amrit
नई दिल्ली:

Anchal Tiwari Death News: मंगलवार की शाम ऐसी खबरें सामने आई थीं कि आंचल तिवारी की मौत की खबर आई थी. आंचल तिवारी भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ओटीटी की चर्चित वेब सीरीज पंचायत 2 में भी काम किया है. उनकी मौत को लेकर ऐसी खबरें आईं कि 25 फरवरी को बिहार के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के नजदीक एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है. नौ लोगों में एक्ट्रेस आंचल तिवारी का नाम भी शामिल था. इस खबर के आने के बाद अब एक्ट्रेस को खुद रिएक्शन देते हुए अपने जिंदा होने के सबूत देना पड़ा है. 

मीडिया पर उनकी मौत की खबर आने के बाद आंचल तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुद के जिंदा होने की जानकारी दी. आंचल तिवारी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मौत की झूठी खबर चलाने पर गुस्सा जाहिर किया और लिखा, 'कुछ भी लिखते है लोग.' इसके अलावा आंचल तिवारी ने और भी पोस्ट शेयर किए हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. आंचल तिवारी के फैंस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

आपको बता दें कि आंचल तिवारी ने वेब सीरीज पंचायत 2 में प्रधान जी की बेटी रिंकी की बेस्ट फ्रेंड रवीना का रोल किया था. पंचायत 2 साल 2022 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज के दोनों सीजन को फैंस ने खूब पसंद किया है. जल्द पंचायत 3 के आने की चर्चा है. बीते दिनों पंचायत 3 से जुड़ा फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था. जिसमें सचीवजी यानी जितेंद्र कुमार, बनराकस, विनोद और माधव नजर आए हैं. फर्स्ट लुक में सचिवजी की इस तस्वीर के अलावा दूसरे फ्रेम में पंचायत वेब सीरीज के दूसरे मुख्य किरदार नजर आ रहे हैं जिसमें बनराकस, विनोद और माधव सभी लोग एक साथ एक बेंच पर बैठे हुए दिख रहे हैं. इनके पीछे दीवार पर लिखा हुआ है कि ठोकर लगती है तो दर्द भी होता है और तब ही मनुष्य कुछ सीख पाता है. इस लुक को शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा है कि हम जानते हैं कि इंतजार आपके लिए असहनीय हैं, इसलिए हम आपके लिए सेट से कुछ लाए हैं. हालांकि मेकर्स ने अब तक वेब सीरीज के अगले सीजन की रिलीज डेट डिक्लेयर नहीं की है.

Featured Video Of The Day
JNU में रावण दहन के दौरान ABVP और लेफ्ट छात्रों के बीच हंगामा और पथराव | Delhi | Breaking News