पंचायत वेब सीरीज के कलाकारों के हुए वारे न्यारे, सीजन 3 के लिए एक-एक ने ली इतनी मोटी फीस

‘पंचायत 3’ की तो ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों ने ही इसे अच्छे रिव्यूज दिए. जिसकी वजह से ये रूरल ड्रामा, प्राइम वीडियो की हाईएस्ट-रेटेड वेब सीरीज बन चुका है. अपनी इनोवेटिव स्टोरीलाइन और स्टेलर कास्ट के परफॉरमेंसेस के लिए इस सीरीज ने बहुत तारीफ बटोरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पंचायत वेब सीरीज के कलाकारों ने सीजन 3 के लिए ली इतनी फीस
नई दिल्ली:

पंचायत वेब सीरीज की कोई से भी सीजन की बात करें वो दर्शकों की कसौटी पर खरा ही उतरा है. छोटे बजट के छोटे कलाकारों के साथ शुरू हुई ये सीरीज लोगों को इस कदर पसंद आई कि तीसरे सीजन तक पहुंचते पहुंचते कलाकारों को अच्छी खासी फीस भी मिलने लगी. बात करें तो ‘पंचायत 3' की तो ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों ने ही इसे अच्छे रिव्यूज दिए. जिसकी वजह से ये रूरल ड्रामा, प्राइम वीडियो की हाईएस्ट-रेटेड वेब सीरीज बन चुका है. अपनी इनोवेटिव स्टोरीलाइन और स्टेलर कास्ट के पिच-परफेक्ट परफॉरमेंसेस के लिए इस सीरीज ने बहुत तारीफ बटोर है. वेब सीरीज की कास्ट में शामिल हैं जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, सानविका और चंदन रॉय.

एक्टर्स और उनकी फीस
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जितेन्द्र कुमार उर्फ़ ‘जीतू भैया' ने इसके लिए सबसे ज्यादा फीस ली है. आपको बता दें कि जीतू भैया ही वेब सीरीज में फुलेरा गांव के सचिव यानी सेकरेटरी के रोल में नजर आए हैं. जिसके बाद वो हाईएस्ट-पेड एक्टर हैं. उनकी पर एपिसोड फीस 70,000 रु. बताई जाती है. सीजन 3 में टोटल 8 एपिसोड्स हैं. इस लिहाज से उनकी, इस पूरे सीजन की एस्टिमेटेड अर्निंग्स 5,60,000 तक कही जा सकती है.

नीना गुप्ता, जो मंजू देवी का रोल प्ले करती हैं, उनकी पर एपिसोड फी है 50,000 रु.. पूरे सीजन की एस्टिमेटेड कमाई 4,00,000 रु. तक है.

Advertisement

रघुबीर यादव, जो प्रधान जी (मंजू देवी के पति) के रोल में हैं, उनकी पर एपिसोड अर्निंग 40,000 रु. बताई गई है. सीजन के हिसाब से उनकी टोटल कमाई है 3,20,000 रु.

Advertisement

चंदन रॉय, जो विकास जी का रोल प्ले कर रहे हैं. उन्होंने हर एपिसोड के लिए 20,000 रु. की डिमांड की थी. हालांकि उनकी फीस पूरी तरह से कंफर्म नहीं कही जा सकती. 

Advertisement

पंचायत के बारे में
पंचायत को द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है. ये शो एक यंग इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक त्रिपाठी की जर्नी को फॉलो करता है, जो अनएक्सपेक्टेड तरीके से अपनी ड्रीम आईटी जॉब के बजाय ग्राम पंचायत सचीव के रोल में फुलेरा गांव में पहुंच जाता है. गांव की लाइफस्टाइल और सोसाइटी के अनकहे नियमों को नेविगेट करने की कोशिश करते हुए, अभिषेक को धीरे-धीरे फुलेरा और रिंकी (गांव के प्रधान जी की बेटी) से लगाव हो जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Omar Abdullah ने कहा- 'Noida छोड़ Srinagar में बैठकर जंग की बात करो तो मैं मानूं' | NDTV Exclusive