पंचायत की रिंकी का छलका दर्द, इंडस्ट्री में इज्जत ना मिलने पर बोलीं- काश मैं पावरफुल परिवार से...

पंचायत का चौथा सीजन 24 जून को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा. आने वाले सीजन में जीतेंद्र कुमार की वापसी होगी जो कि सचिव जी के रूप में होंगे, साथ ही नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा भी होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंचायत की रिंकी ने शेयर किया दिल का हाल
Social Media
नई दिल्ली:

पंचायत एक्ट्रेस सान्विका जिनका असली नाम पूजा सिंह है, ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सम्मान की कमी और समान व्यवहार न किए जाने पर एक पोस्ट शेयर की है. हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सान्विका ने "इनसाइडर या किसी फिल्मी परिवार से होने की इच्छा जताई थी". हालांकि सान्विका ने इस बारे में कोई और डिटेल शेयर नहीं की कि किस घटना ने उन्हें ऐसा महसूस कराया. कॉमेडी-ड्रामा सीरीज में रिंकी का किरदार निभाने वाली सान्विका ने कहा कि अगर उन्हें वह मिलता जो वह चाहती थीं तो उनकी "लड़ाई कम होती". 

उन्होंने लिखा, "कभी-कभी मैं सोचती हूं कि मैं इनसाइडर होती या किसी पावरफुल बैग्राउंड से होती तो मेरे लिए चीजें आसान होतीं. शायद..पता नहीं...बराबरी और सम्मान जैसी चीजें. संघर्ष कम होता. 

सान्विका की इंस्टा स्टोरी पर ये मैसेज लिखा था

कौन हैं सान्विका? 

सान्विका मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं, जिन्होंने एक्टिंग करने के लिए इंजीनियरिंग छोड़ दी. ऑडिशन शुरू करने से पहले वह मुंबई चली गईं और कॉस्ट्यूम असिस्टेंट के तौर पर काम किया. पंचायत 2 के अलावा, उन्होंने वेब सीरीज लखन लीला भार्गव और हजामत में भी काम किया है.

पिछले साल, हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सान्विका ने पंचायत की तुलना "सरकारी नौकरी" से की थी. "पंचायत मेरे लिए एक बड़ा सपोर्ट सिस्टम है, यह सरकारी नौकरी की तरह है (जिससे सुरक्षा मिलती है) इसलिए मैं अपने काम के सिलेक्शन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हूं. मेकर्स मेरे किरदार की सक्सेस के बारे में बहुत क्लियर थे. पहले सीजन में कुछ सेकंड के कैमियो से लेकर पिछले सीजन में अच्छी स्क्रीन प्रेजेंस तक उन्होंने यह सब पहले से प्लान किया हुआ था."

पंचायत के बारे में

सीरीज का चौथा सीजन 24 जून को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा. आने वाले सीजन में जीतेंद्र कुमार की वापसी होगी जो कि सचिव जी के रूप में होंगे, साथ ही नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा भी होंगे. ये सभी फुलेरा में बढ़ते राजनीतिक तनाव में योगदान दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: 243 सीटों में किसका पलड़ा भारी | NDA VS INDIA | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar