'पंचायत' के 'दामाद जी' को आया हार्ट अटैक, अब ऐसी है आसिफ खान की हालत

मशहूर वेब सीरीज 'पंचायत' में 'दामाद जी' के किरदार से चर्चा में आए अभिनेता आसिफ खान को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'पंचायत' के 'दामाद जी' को आया हार्ट अटैक
नई दिल्ली:

मशहूर वेब सीरीज 'पंचायत' में 'दामाद जी' के किरदार से चर्चा में आए अभिनेता आसिफ खान को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अच्छी खबर यह है कि अब उनकी हालत स्थिर है और वे जल्द ही ठीक होकर घर लौट सकते हैं. आसिफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की और एक भावुक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, "जिंदगी बहुत छोटी है, किसी भी पल को हल्के में न लें." 

34 साल के आसिफ खान ने 'पंचायत' के अलावा 'मिर्जापुर', 'पाताल लोक', 'जामताड़ा' और 'ह्यूमन' जैसी कई लोकप्रिय वेब सीरीज में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. राजस्थान के रहने वाले आसिफ ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी और बाद में वेब सीरीज में शानदार किरदार निभाकर शौहरत हासिल की. उनकी इस खबर से फैंस और मनोरंजन जगत में चिंता की लहर दौड़ गई थी, लेकिन उनकी स्थिर हालत की खबर ने सभी को राहत दी है. 

आसिफ ने अपने संदेश में लिखा, "पिछले कुछ घंटों में मुझे स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मैं अब ठीक होने की राह पर हूं और बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद." उनके इस संदेश ने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है. आसिफ के प्रशंसक और सहकर्मी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. उनकी प्रतिभा और मेहनत ने उन्हें दर्शकों के बीच खास जगह दिलाई है, और सभी उनके वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
'इतिहास वो बनाते हैं, जो अपनी राह खुद तलाशते हैं', IIM लखनऊ में बोले Gautam Adani | NDTV India