Panchayat : पंचायत बनीं भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज! अब एक हफ्ते में ही पंचायत 4 ने बना दिया ये रिकॉर्ड

पंचायत वेब सीरीज के  एक के बाद एक चार सीजन आ चुके हैं. लेकिन चौथे सीजन में भी इस वेब सीरीज के लिए लोगों का प्यार कम नहीं हुआ है. शायद इसी वजह से ये वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Panchayat 4: पंचायत 4 बनीं हफ्तेभर में सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज
नई दिल्ली:

पंचायत वेब सीरीज की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. ये वेब सीरीज उन चंद शोज में शुमार है जिसका हर  सीजन रिलीज होने के बाद धमाल मचाता है. और, दर्शक भी  एक सीजन पूरा देखने के बाद अगले सीजन का इंतजार करने लगते हैं. पंचायत वेब सीरीज के  एक के बाद एक चार सीजन आ चुके हैं, जिसके बाद यह नेटफ्लिक्स की स्क्विड गेम को पछाड़कर भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है. लेकिन अब चौथे सीजन में भी इस वेब सीरीज के लिए लोगों का प्यार कम नहीं हुआ है. इसी वजह से रिलीज के एक हफ्ते में ही यह वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है. इस बारे में खुद मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर की है.

पंचायत वेब सीरीज का नया कमाल

द वायरल फीवर ने इस वेब सीरीज से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि जनता ने दिखाया प्यार और बना दिया पंचायत को फिर एक बार इंडिया का सुपरस्टार. फुलेरा से लोगों को इतना प्यार है कि पंचायत के नए सीजन को भारत का मोस्ट वॉच्ड शो बना दिया है. पोस्ट के मुताबिक 23 से 29 जून 2025 तक ये सीजन सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में शामिल हो गया. इस शो को 8.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

पांचवां सीजन कब आएगा?

इस पोस्ट पर भी पंचायत फैन्स खूब जोर शोर से कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पंचायत बहुत जबरदस्त वेब सीरीज है. कुछ यूजर ने पांचवें सीजन का जिक्र छेड़ दिया है. और, पूछा है कि पांचवा सीजन कब रिलीज होगा. कुछ यूजर्स ने ये भी दावा किया है कि डाउनलोड करके देखे गए पंचायत के शोज का नंबर और भी बड़ा होगा. बहुत सारे फैन्स ने हार्ट इमोजी बनाकर वेब सीरीज के लिए अपना प्यार जाहिर किया है. आपको बता दें कि पंचायत वेब सीरीज का चौथा सीजन आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल से जुड़े खेमका हत्याकांड के तार | Bihar | Patna | Breaking News
Topics mentioned in this article