प्राइम वीडियो की पंचायत सीजन 3 पर सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

Panchayat Season 3 Social Media Review: अमेजन प्राइम वीडियो की मचअवेटेड वेबसीरीज पंचायत सीजन 3 आ गया है, जिस पर लोग सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Panchayat 3 Social Media Review In Hindi: पंचायत 3 सोशल मीडिया रिव्यू
नई दिल्ली:

Panchayat Season 3 Social Media Review: जिसका था इंतजार वह आ गया है.... अमेजन प्राइम वीडियो की मचअवेटेड वेबसीरीज पंचायत का तीसरा सीजन 28 मई से स्ट्रीम हो रहा है, जिसे देखकर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. सचिवजी, प्रधानजी और बनराकस के वापस आने से फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इसके चलते वह सोशल मीडिया के जरिए पंचायत सीजन 3 का रिव्यू करते हुए नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि उन्हें यह वेब सीरीज कैसी लगी. 

एक एक्स यूजर ने पंचायत सीजन 3 की स्ट्रीमिंग को लेकर अपना प्यार बयां करते हुए हार्ट इमोजी शेयर किया है. 

दूसरे यूजर ने पंचायत में चल रही खूबसूरत लव स्टोरी से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है. 

तीसरे यूजर ने प्रहलाद की फोटो शेयर करते हुए लिखा, औसत इंसान का अभिनय बहुत मुश्किल है....फैसल मलिक ने प्रहलाद चा को क्या ख़ूब जिया है...ऐसा कि सीजन 3 में उनकी इस हँसी पर मन ठहर गया...'

Advertisement

चौथे यूजर ने लिखा, पंचायत सीजन 3 में प्रहलाद चा हर बार इमोशनल कर देते हैं. 

Advertisement

बता दें, पंचायत 3 में जीतेंद्र कुमार अभिषेक त्रिपाठी के रोल में, रघुबीर यादव बृजभूषण दुबे के रोल में, नीना गुप्ता मंजू देवी के रोल में, चंदन रॉय विकास के रोल में और सानविका रिंकी की रोल में नजर आ रही हैं.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: 1978 संभल दंगों के खुलते राज, क्या Mulayam सरकार ने आरोपियों को बचाया? | UP News