ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ ना कुछ रिलीज होता रहता है. ओटीटी पर लोगों को फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज की क्रेज होता है. हर महीने या हफ्ते में वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं. जिनकी जब से अनाउंसमेंट होती है लोग इंतजार करने बैठ जाते हैं. पिछले छह महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई हिंदी वेब सीरीज रिलीज हुई हैं जिन्हें आते ही लाखों-करोड़ों ने देख डाला था. इस लिस्ट में पंचायत सीजन 3 से लेकर हीरामंडी तक कई सीरीज शामिल हैं. ओरमैक्स मीडिया ने 6 महीने की मोस्ट वाच्ड वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है आइए आपको इस लिस्ट के बारे में बताते हैं.
टॉप पर हैं ये वेब सीरीज
ओरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट में पहले नाम पंचायत 3 है. इस सीरीज को 28.2 मिलियन लोगों ने देखा है. दूसरे नंबर पर संजय लीला भंसाली की हीरामंडी है. इस मल्टीस्टारर सीरीज के 20.3 मिलियन लोगों ने देखा है. तीसरे नंबर पर शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय की इंडियन पुलिस फोर्स है. इसे 19.5 मिलियन व्यूज मिले हैं. चौथे नंबर पर कोटा फैक्ट्री सीजन 3 ने 15.7 मिलियन के साथ अपनी जगह बनाई है. पांचवें नंबर पर द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3/4 है. जिसे 14.8 मिलियन व्यूज मिले. छठे नंबर पर इमरान हाशमी की शो टाइम 12.5 मिलियन और सातवें नंबर पर गुल्लक 4 12.1 मिलियन व्यूज के साथ पहुंची.
हुमा कुरैशी ने भी मारी बाजी
हुमा कुरैशी की महारानी के 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों ही शानदार रहे हैं. सीजन 3 को 10.2 मिलियन व्यूज मिले. नौवें और दसवें नंबर पर किलर सूप और जमनापार 9.2 मिलियन व्यूज के साथ पहुंची है. रवीना टंडन की करमा कॉलिंग ग्यारहवें नंबर पर 9.1 मिलियन के साथ पहुंची. बारहवें नंबर पर रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी 8.5 मिलियन व्यूज के साथ है. तेरहवें नंबर पर मामला लीगल है- 8.1 मिलियन. चौदहवें नंबर पर बाहुबली क्राउन ऑफ ब्लड 8.0 मिलियन और पंद्रहवे नंबर पर लुटेरा 8 मिलियन के साथ अपनी जगह बनाने में कामयाब रही.
Most Watched Web Series: ओटीटी पर पंचायत 3 के आगे फेल हुई सजय लीला भंसाली की हीरामंडी, टॉप 10 में सचिवजी जीतेंद्र कुमार का दबदबा
पिछले छह महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई हिंदी वेब सीरीज रिलीज हुई हैं जिन्हें आते ही लाखों-करोड़ों ने देख डाला था. इस लिस्ट में पंचायत सीजन 3 से लेकर हीरामंडी तक कई सीरीज शामिल हैं. आइए आपको इस लिस्ट के बारे में बताते हैं.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
पंचायत से लेकर हीरामंडी तक, सबसे ज्यादा देखी गईं ये हिंदी वेब सीरीज
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Parliament Debate: पानी-खून, भारत-पाक क्रिकेट ओवैसी ने सरकार से क्या पूछ लिया?
Topics mentioned in this article