Panchayat 3 First Glimpse: फुलेरा से बंध गया है सचिवजी का बोरिया बिस्तर, पंचायत 3 की पहली झलक से तो ऐसा ही लगता है

Panchayat 3 First Glimpse: अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत के पहले और दूसरे सीजन को फैन्स का जबरदस्त प्यार मिला. अब इसके तीसरे सीजन की पहली झलक नजर आ गई है. जानें सचिवजी का अब क्या होगा?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Panchayat 3 First Glimpse: पंचायत 3 की पहली झलक हुई रिलीज
नई दिल्ली:

Panchayat 3 First Glimpse: अमेजन प्राइम पर आने वाले शो पंचायत का सीजन वन और सीजन टू दोनों ही हिट रहे हैं. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों का दिल जीता है, फिर चाहें वो सीरीज के लीड किरदार हों या सपोर्टिंग किरदार. सभी दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे हैं. इस वेब सीरीज के दोनों ही सीजन जबरदस्त तरीके से दिलचस्प रहे. अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है. वो भी जल्द ही पूरा होने वाला है. क्योंकि, अमेजन प्राइम वीडियो ने इस शो के तीसरे सीजन से सचिवजी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है जिसे देख कर फैंस के मन में कुछ और सवाल उठने लगे हैं.

फुलेरा छोड़ेंगे सचिव जी !

पंचायत के सचिवजी का जो लुक वायरल हो रहा है उसमें वो अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि तस्वीर देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि सचिव का किरदार अदा करने वाले जितेंद्र कुमार फुलेरा छोड़ रहे हैं या कहीं और का रुख कर रहे हैं. लेकिन इस फर्स्ट लुक में उनका अंदाज बेहद इंप्रेसिव और टशन वाला नजर आ रहा है. वो बाइक पर सवार हैं और काला चश्मा लगाए हुए हैं. उनकी पीठ पर बैग भी टंगा है. अब इस अंदाज में वो वेब सीरीज के सीजन थ्री में क्या करने वाले हैं ये अंदाजा लगा पाना फिलहाल मुश्किल है.

Advertisement

इस अंदाज में होंगे दूसरे किरदार

सचिवजी की इस तस्वीर के अलावा दूसरे फ्रेम में पंचायत वेब सीरीज के दूसरे मुख्य किरदार नजर आ रहे हैं जिसमें बनराकस, विनोद और माधव सभी लोग एक साथ एक बैंच पर बैठे हुए दिख रहे हैं. इनके पीछे दीवार पर लिखा हुआ है कि ठोकर लगती है तो दर्द भी होता है और तब ही मनुष्य कुछ सीख पाता है. इस लुक को शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा है कि हम जानते हैं कि इंतजार आपके लिए असहनीय हैं, इसलिए हम आपके लिए सेट से कुछ लाए हैं. हालांकि मेकर्स ने अब तक वेब सीरीज के अगले सीजन की रिलीज डेट डिक्लेयर नहीं की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: PM Modi का चुनावी बिगुल, दिल्लीवालों को दी 4500 करोड़ की सौगात