क्या शहनाज गिल और पलक तिवारी का करियर चमका सकेंगे सलमान खान ? अभी तक तो ऐसा कर नहीं पाए भाईजान

सलमान खान ने इन दोनों का खुद डेब्यू करने का फैसला किया था. लेकिन भाईजान की फिल्म से डेब्यू करने वाली शहनाज गिल और पलक तिवारी का करियर बॉलीवुड में चमक पाएगा ?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
क्या शहनाज गिल और पलक तिवारी का करियर चमका सकेंगे सलमान खान ?
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' सुर्खियों में हैं. सोमवार को धूमधाम से अभिनेता ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया. इस मौके पर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से जुड़े अन्य कलाकार पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी मौजूद थीं. सलमान खान की इस फिल्म से पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल और पलक तिवारी डेब्यू कर रही हैं. 

बताया जा रहा है कि सलमान खान ने इन दोनों का खुद डेब्यू करने का फैसला किया था. लेकिन भाईजान की फिल्म से डेब्यू करने वाली शहनाज गिल और पलक तिवारी का करियर बॉलीवुड में चमक पाएगा ? दरअसल सलमान खान की जिन सितारों को बॉलीवुड में डेब्यू करवाया उनका करियर कुछ खास नहीं रहा है. फिर चाहे साल 2010 में फिल्म वीर से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान हों, या फिर 2018 में फिल्म लवयात्री से डेब्यू करने वाले सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा हों. 

सलमान खान अब तक कई सितारों को बॉलीवुड में डेब्यू करवा चुके हैं, लेकिन वह सितारे धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से गायब होते चले गए हैं. सलमान खान ने सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, डेजी शाह, स्नेहा उल्लाल, भूमिका चावला, प्रनूतन बहन और जहीर इकबाल जैसे कलाकारों को लॉन्च किया है. लेकिन इनमें से कई सितारे लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं या फिर अपनी एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में शहनाज गिल और पलक तिवारी का करियर कैसा होगा यह वक्त ही बताएगा. 

नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं