हनीमून से जुड़ा सवाल सुन कॉमेडियन पर भड़कीं सिंगर, लाइव शो में जड़े थप्पड़ पर थप्पड़, बोलीं- तू थर्ड क्लास आदमी

Funny Video: पाकिस्तान की मशहूर सिंगर शाजिया मंजूर लाइव शो में कॉमेडियन शेरी नन्हा पर एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिए हैं. इस घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Funny Video: शाजिया मंजूर ने शेरी नन्हा को जड़ा थप्पड़
नई दिल्ली:

पाकिस्तान की मशहूर सिंगर शाजिया मंजूर लाइव शो में कॉमेडियन शेरी नन्हा पर एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिए हैं. इस घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शाजिया मंजूर शेरी नन्हा पर जमकर गुस्सा निकालते हुए उन्हें थप्पड़ जड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. सिंगर को उस वक्त कॉमेडियन पर गुस्सा आ गया, जब उन्होंने शाजिया मंजूर से उनके हनीमून को लेकर बात कर रहे थे. सिंगर अपने गुस्सा को काबू नहीं कर सकीं, जिसके बाद उन्होंने बीच शो में शेरी नन्हा पर कई थप्पड़ जमा दिए. 

लाइव शो के दौरान शेरी नन्हा शाजिया मंजूर ने कहते हैं. 'अगर हम शादी करते तो मैं तुम्हें तुरंत हमारे हनीमून के लिए मोंटे कार्लो ले जाऊंगा. क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आप किस क्लास में जाना चाहते हैं? यह बात सुन शाजिया मंजूर अपना आपा खो देती हैं और शेरी नन्हा को लाइव शो में खरी-खोटी गुनाने लगती हैं. सिंगर गुस्से में अपनी सीट से उठते हुए उनके पास जाकर कहती हैं, 'वैसे एक बात है कि तू बंदा है थर्ड क्लास का, बेगैरत आदमी. लास्ट टाइम भी मैंने कहा था, सबको यह लगा था कि यह प्रैंक (मजाक) है, याद है पहले भी मैंने कहा था, हनीमून की बात कर रहा है, शर्म नहीं आती? बुलाएं किसी को?' 

यह बात कहने के बाद शाजिया शेरी नन्हा को थप्पड़ जुड़ देती हैं. इनके झगड़े के बीच शो के होस्ट मोहसिन अब्बास हैदर को आना पड़ा. हालांकि शाजिया मंजूर ने उन्हें रोक दिया और कहा, 'आज आगे न आए कोई, क्या मतलब है आपका हनीमून ? हनीमून की बात करते हैं किसी खातून के साथ. पिछली दफा भी आपने यही कहा था कि यह प्रैंक है. मैंने सबको कहा कि प्रैंक है, लोगों को नहीं पता कि लास्ट टाइम भी इसने बदतमीजी की थी. मैंने इसको सही डांटा था.'

यह सब सुनने के बाद बीच-बचाव कर रहे मोहसिन अब्बास हैदर भी शेरी नन्हा पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहते हैं, 'शेरी अपने से लाइनें न बोला कर भाई तू, जो स्क्रिप्ट में लिखा है वही बोल लिया कर यार.' इसके बाद शाजिया मंजूर शेरी नन्हा को धक्का भी देती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
News Minutes: धराली टू थराली, पहाड़ पर आफत जारी | रौद्र रूप में यमुना | मुंबई में मौत के गड्ढे