राहत फतेह अली खान ने इस बेहद लंबे शख्स के लिए गाया गाना तो वीडियो देख लोग बोले- उस तक आवाज भी जा रही है

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर एक लंबे शख्स के साथ हैं. वह उसके लिए गाना गा रहे हैं और फैन्स के यह मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहत फतेह अली खान ने शेयर किया मजेदार वीडियो
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान अपनी गायकी के लिए दुनियाभर में पहचाने जाते हैं. वह बॉलीवुड में भी कई दिल छू लेने वाले गीतों को अपनी आवाज दे चुके हैं. राहत फतेह अली खान अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी खूब एक्टिव हैं और अकसर कई तरह के वीडियो शेयर करते हैं. राहत ने एक थ्रोबैक वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वह एक बेहद लंबे शख्स के साथ नजर आ रहे हैं और उससे बातें करते हुए उसे अपना सुपरहिट गाना भी सुनाते हैं. इस वीडियो पर राहत के फैन्स के बहुत ही मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. 

राहत फतेह अली खान ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर करते हुए लिखा है, 'थ्रोबैक. लाहौर एयरपोर्ट पर एक एयरलाइन के बहुत ही विशाल स्टाफ से मिलना हुआ.' इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स बेहद लंबा है और राहत फतेह अली खान उनके आगे काफी छोटे लग रहे हैं. यह वीडियो बहुत ही मजेदार है, लेकिन राहत फतेह अली खान की गायकी ने इसे और खास बना दिया है.

इस वीडियो पर राहत अली खान के फैन्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'उस तक आवाज जा भी रही है?' एक और कमेंट आया है कि भाई तो फ्रेम से भी बाहर जा रहा है. यही नहीं, लोग उस शख्स की हाइट भी पूछ रहे हैं. वहीं एक शख्स ने तो कमेंट ग्रेट खली का ही जिक्र कर दिया है. एक और कमेंट आया है, 'ग्रेट खली से छोटा है, लेकिन बुरा नहीं है.' इस तरह इस वीडियो पर खूब कमेंट आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar में अपराधियों के खिलाफ Bulldozer Action, Pappu Yadav ने जताई नाराजगी | Ground Report