साउथ की फिल्मों के बाद अब बॉलीवुड की परेशानी बढ़ाने आ गई ये पाकिस्तानी फिल्म, कर चुकी है 400 करोड़ की कमाई

The Legend of Maula Jatt:साउथ से मुकाबला कर रहे बॉलीवुड की परेशानी बढ़ाने अब पाकिस्तानी फिल्म भी आ गई है. इस फिल्म का नाम द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंडिया में रिलीज होगी पाकिस्तानी फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट
नई दिल्ली:

बीते कुछ वक्त से बड़े पर्दे पर साउथ सिनेमा की फिल्में बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर बॉलीवुड फिल्मों को धूल भी चटाई है. वहीं साउथ से मुकाबला कर रहे बॉलीवुड की परेशानी बढ़ाने अब पाकिस्तानी फिल्म भी आ गई है. इस फिल्म का नाम द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट है. जिसने दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. खास बात यह है कि 13 साल बाद कोई पाकिस्तानी फिल्म भारत में रिलीज हो रही है.

आखिरी पाकिस्तानी फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम बोल था. वहीं द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट में फवाद खान, माहिरा खान, हमजा अब्बासी, हुमैमा मलिक, गौहर रशीद, शमून अब्बासी, अली अजमत और अदनान जाफर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट के इंडिया में रिलीज होने की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर बिलाल लाशारी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने बताया है कि यह पाकिस्तानी फिल्म 2 अक्टूबर को इंडिया के पंजाब में रिलीज होगी. जाहिर की है कि द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट पंजाबी भाषा में रिलीज की जाएगी.

द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट साल 2022 में पाकिस्तान सहित कई देशों में रिलीज हुई थी जो जल्द ही ब्लॉकबस्टर बन गई, जिसने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि फिल्म का बजट फिल्म 45 करोड़ रुपये था. द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट पाकिस्तान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. यह फ़िल्म 1979 की मशहूर फिल्म मौला जट्ट का आधुनिक रीमेक है, जो पाकिस्तानी सिनेमा की कल्ट फिल्म मानी जाती है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarkashi Cloudburst | US Tariff on India | Rahul Gandhi on EC | Huma Qureshi