पाकिस्तान में रिपोर्टर ने बाढ़ में डुबकी लगाकर की रिपोर्टिंग, VIDEO देख कर फैंस को चांद नवाब की आई याद

पाकिस्तानी के रिपोर्टर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रिपोर्टर अपनी ही धून में रिपोर्ट कर रहा है. वह बाढ़ में डुबकी लगाकर रिपोर्टिंग कर रहा है. इससे उसकी जान पर बन आई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पाकिस्तान में रिपोर्टर ने बाढ़ में डुबकी लगाकर की रिपोर्टिंग
नई दिल्ली:

Viral Video: फिल्ड रिपोर्टिंग करने वाले रिपोर्टर रिपोर्टिंग के दौरान हर हद पार कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रिपोर्टर बाढ़ को कवर करने के लिए खुद की जान जोखिम में डाल देता है. अब बाढ़ की स्थिति के बारे में रिपोर्ट करने वाले एक पाकिस्तानी रिपोर्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल क्लिप में उस व्यक्ति का सिर पानी से बाहर निकला हुआ है, जब वह मामले को रिपोर्ट कर रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

अनुराग अमिताभ नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, डेंजरस, डेडली, किलर पाकिस्तानी रिपोर्टिंग. इस वीडियो को देख कर कई यूजर्स ने पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति, इसकी नैतिकता और मीडिया के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने की धारणा के बारे में अपनी चिंताओं को जाहिर किया है. हालांकि, यह पाकिस्तानी रिपोर्टर शायद मीडिया और उसकी नैतिकता से बेखबर अपनी ही धून में रिपोर्ट कर रहा है. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह  का किसी रिपोर्टर का वीडियो वायरल हुए है. इससे पहले, श्रीदेवी की मौत को रीक्रिएट करने वाले रिपोर्टर को फटकार लगाई गई थी. श्रीदेवी का बाथटब में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

Advertisement

बता दें कि ऐसा ही एक वीडियो कुछ साल पहले पाकिस्तान के एक न्यूज रिपोर्टर चांद नवाब (Chand Nawab) का वायरल हुआ था. यह फनी वीडियो (Chand Nawab Video) इतना पसंद किया गया कि बॉलीवुड में चांद नवाब को फिल्माया गया था. इस रोल को नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने निभाया था. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका