माहिरा खान को हुआ एहसास, फोटो शेयर कर बोलीं- मैं बागी नहीं, रोमांटिक...

पाकिस्तान एक्ट्रेस माहिरा खान (Pakistani Actress Mahira Khan) सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल और कोट्स के लिए खूब पहचानी जाती हैं. उनकी यह फोटो और कोट वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

पाकिस्तान एक्ट्रेस माहिरा खान (Pakistani Actress Mahira Khan) सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल और कोट्स के लिए खूब पहचानी जाती हैं. शाहरुख खान के साथ 'रईस' फिल्म में नजर आ चुकीं माहिरा खान की फोटो और वीडियो भी फैन्स को बहुत पसंद आते हैं. अब माहिरा खान (Mahira Khan) ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें वह एटीट्यूड में नजर आ रही हैं और डेनिम की जींस और शर्ट पहन रखी है. माहिरा खान की इस फोटो को दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और फैन्स के खूब कमेंट भी आ रहे हैं.

पाकिस्तान एक्ट्रेस माहिरा खान (Pakistani Actress Mahira Khan) ने अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'मुझे एहसास हुआ है कि मैं बागी नहीं. सिर्फ रोमांटिक हूं...' इस तरह उन्होंने अपने बारे में यह बात कही है. माहिरा खान के इंस्टाग्राम एकाउंट पर 72 लाख फॉलोअर्स हैं, और उनकी फिल्मों को फैन्स का जमकर प्यार मिलता है. 

पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira khan) का जन्म 21 दिसंबर, 1984 को कराची में हुआ था. उनके पिता हफीज खान दिल्ली में जन्मे थे, जो विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए थे. माहिरा खान 17 साल की उम्र में हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका के कैलिफोर्निया चली गईं. उन्होंने कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में इंग्लिश लिटरेचर करने के लिए एडमिशन लिया, लेकिन एक साल बाद ही एक्ट्रेस बनने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी.

Featured Video Of The Day
Adani Group पर जांच को लेकर US MP ने Joe Biden प्रशासन पर उठाए सवाल | NDTV India