पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का आया पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्शन, लिखा- दुनिया में कहीं भी...

पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, जो शाहरुख खान की रईस में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने रिएक्शन दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pakistani actress Mahira Khan Post: पहलगाम आतंकी हमले पर माहिरा खान ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का भी रिएक्शन शामिल है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया. शाहरुख खान की रईस में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस माहिरा खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "दुनिया में कहीं भी, किसी भी आकार या रूप में हिंसा केवल कायरतापूर्ण कार्य है. पहलगाम में हुए हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं. (टूटा हुआ दिल इमोजी) #पहलगाम हमला." इससे पहले एक्टर फवाद खान ने भी रिएक्शन देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. 

पाकिस्तानी एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,"पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं, और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और स्वास्थ्य की कामना करते हैं." 

Add image caption here

बता दें कि   9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार'अबीर गुलाल' एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर फिल्म है. इसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री वाणी कपूर हैं. आरती एस बागड़ी के निर्देशन में बनी 'अबीर गुलाल' में अभिनेत्री सोनी राजदान, फरीदा जलाल, लीजा हेडन और राहुल वोहरा भी अहम भूमिकाओं में हैं.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते सोशल मीडिया पर इस फिल्म की रिलीज को लेकर भारी विरोध देखने को मिल रहा है. खबर है कि एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल' भारत में रिलीज नहीं होगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Iraq में Arbaeen पर NDTV ने क्या क्या देखा, चौंक जाएंगे आप! Ground Report से समझें