अपने घर में मृत पाई गई 32 साल की पाकिस्तानी एक्ट्रेस, 2 हफ्तों से घर में सड़ रहा था शव- पढ़ें डिटेल

Humaira Asghar Ali Died: पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल हुमैरा असगर अली अपने ही फ्लैट में मृत पाई गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपने फ्लैट में मृत पाई गईं 32 साल की पाकिस्तानी एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

Humaira Asghar Ali Died: पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल हुमैरा असगर अली (Humaira Asghar Ali Death) अपने ही फ्लैट में मृत पाई गई हैं. हुमैरा ने रियलिटी टीवी सीरीज तमाशा घर और पाकिस्तानी फिल्म जलेबी में भी काम किया था. वह 32 साल की थीं. अनुमान है कि उनकी मौत 3 हफ्ते पहले ही हो गई थी. पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) के अनुसार, अभिनेत्री अपनी मृत्यु के लगभग दो हफ्ते बाद मंगलवार को कराची के डिफेंस एरिया स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. हुमैरा असगर अली पिछले कुछ सालों से अपने अपार्टमेंट में अकेली रह रही थीं.

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके पड़ोसियों ने उनके अपार्टमेंट से दुर्गंध आने पर शोर मचाया. उनका शक तब और बढ़ गया जब उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने अभिनेत्री को लंबे समय से नहीं देखा था.

पड़ोसियों के फोन पर पहुंची पुलिस

पुलिस को सुबह करीब 3 बजे उनकी सोसाइटी के अन्य निवासियों का फोन आया, जिसके बाद वे हुमैरा असगर अली (Pakistani Actress Died) के घर गए. बार-बार बेल बजाने और दरवाजा पीटने के बाद जब ​​कोई जवाब नहीं आया तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया. अपार्टमेंट के अंदर जाने पर पुलिस ने उसे जमीन पर मृत पाया.

Advertisement

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, हुमैरा असगर अली (Humaira Asghar Ali Cause of Death) की मौत को स्वाभाविक मौत माना जा रहा है. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है. बाकी मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba House Demolition: छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन का रेट कार्ड | NDTV India