पाकिस्तानी एक्ट्रेस आएजा खान ने श्रीदेवी के अंदाज में किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आएजा खान के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैन्स वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आएजा खान के डांस वीडियो खूब पसंद किए जा रहे हैं
नई दिल्ली:

पाकिस्तान में भी बॉलीवुड सितारों को काफी पसंद किया जाता है. आम जनता से लेकर वहां के सलेब्स भी बॉलीवुड के बड़े प्रशंसक हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस आएजा खान बॉलीवुड अभिनेत्रियों की हूबहू नकल उतारती हैं और अपने डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. बीते दिनों उन्होंने माधुरी दीक्षित के गाने 'एक दो तीन' पर डांस किया था. इस दौरान उन्हें अपना लुक भी माधुरी की ही तरह बनाया था. अब आएजा खान ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को कॉपी किया है और उनके गाने 'तेरे मेरे होठों पे' पर शानदार डांस प्रस्तुत किया है.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आएजा खान का श्रीदेवी को कॉपी करना फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. उनके वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. 'तेरे मेरे होठों पे' सॉन्ग के अलावा 'मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां' पर भी आएजा खान डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके एक्सप्रेशन काफी कमाल के हैं. डांस तो उनका हमेशा से लाजवाब रहा है. अब उनके दोनों वीडियो वायरल हैं.

आएजा खान बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. आएजा खान का पूरा इंस्टाग्राम हैंडल बॉलीवुड अभिनेत्रियों की नकल उतारने से भरा हुआ है. माधुकी और श्रीदेवी से पहले उन्होंने ऐश्वर्या राय और काजोल को भी कॉपी किया था. आएजा खान को इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. 

ये वीडियो भी देखें: स्वरा भास्कर ने NDTV से कहा- 'मैं इंटरनेट पर सबसे ज्यादा नफरत की जाने वाली बॉलीवुड हस्ती'

Featured Video Of The Day
Stray Dogs पर Supreme Court के Order पर छलका Maneka Gandhi का दर्द | StreetDogs | Top News