एंटरटेनमेंट के मामले में भी कंगाल निकला पाकिस्तान, पूरे साल की टॉप टेन लिस्ट में हिंदुस्तानी शोज की दिखी भरमार

पाकिस्तान के पसंदीदा टॉप टेन शोज में पाकिस्तान के शोज कम हिंदुस्तान के शोज ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक क्या रहे पाकिस्तान के फेवरेट टॉप टैन शोज.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एंटरटेनमेंट के मामले में भी कंगाल निकला पाकिस्तान
नई दिल्ली:

पूरे साल में अक्सर ये खबरें आती रहीं कि पाकिस्तान अलग अलग मोर्चों पर तंगी का सामना कर रहा है. देश की आवाम को कभी दाल रोटी खाने के लाले पड़ रहे हैं तो कभी वहां टमाटर प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं. पर, ऐसा सिर्फ खाने पीने के मामले में ही नहीं है. ऐसा लगता है कि पड़ोसी मुल्क एंटरटेनमेंट के मामले में भी पूरी तरह से कंगाल है. ऐसा इसलिए लग रहा है, क्योंकि गूगल ने पूरे साल के जो ट्रेंड्स जारी किए हैं. उसमें पाकिस्तान के पसंदीदा टॉप टेन शोज में पाकिस्तान के शोज कम हिंदुस्तान के शोज ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक क्या रहे पाकिस्तान के फेवरेट टॉप टेन शोज.

पाकिस्तान के पसंदीदा टॉप मूवी और ड्रामा

गूगल ट्रेंड्स की साल 2024 की लिस्ट के मुताबिक पाकिस्तान को जो मूवीज और ड्रामा सबसे ज्यादा पसंद आया है. उसमें पहले पांच पर एक भी पाकिस्तानी मूवी या ड्रामा नहीं है. आप भी पहले पांच पायदान के शोज के बारे में जानेंगे तो चौंक जाएंगे. पाकिस्तान में जो सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाला शोज रहा वो था हीरामंडी- द डायमंड बाजार. संजय लीला भंसाली की इस पीरियड वेब सीरीज को पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा पसंद किया है. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान को पसंद आई है 12वीं फेल मूवी. जो इंडिया में भी खूब फेमस हुए. इंडिया में झंडे गाढ़ चुका एनिमल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर है मिर्जापुर सीजन 3 और पांचवें नंबर पर जगह बनाई है श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 ने.

डंकी भी फेवरेट लिस्ट में शामिल

छठवें नंबर पर इश्क मुर्शिद शो है. और, सातवें नंबर पर कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की भूल भुलैया 2 जगह बनाने में कामयाब रही है. शाहरुख खान की डंकी अब भी पाकिस्तान में पसंद की जा रही है जो आठवें पायदान पर है. बिग बॉस का पिछला सीजन यानी कि बिग बॉस 17 नवें नंबर पर है. और, दसवें नंबर पर है कभी मैं कभी तुम शो.

Advertisement
Featured Video Of The Day
INS Surat, INS Nilgiri, INS Vaghsheer: 3 नए युद्धपोत से ऐसे जुड़ी है आपकी जिंदगी, क्या बोले PM Modi