47 दिन में बन गई थी ये फिल्म, अमिताभ ने शाहरुख को कर दिया मटके में बंद, ऑस्कर की दौड़ में हुई थी शामिल

इस फिल्म की खास बात ये है कि ये सिर्फ 47 दिन में बनकर तैयार हो गई. और जब रिलीज हुई तो दर्शकों की कसौटी पर जबरदस्त तरीके से खरी उतरी. इस फिल्म में शाहरुख खान की संजीदगी और रोल वेरिएशन ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
47 दिन में बनकर तैयार हुई शाहरुख खान की ये फिल्म भेजी गई थी ऑस्कर में
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की पहचान भले ही एक रोमांस किंग की हो, पर ये भी सच है कि शाहरुख खान ने दूसरे जोनर की फिल्मों में भी खूब हाथ आजमाएं हैं. बाजीगर, डर और अंजाम जैसी फिल्में या फिर रम जाने जैसी फिल्में जाहिर करती हैं कि वो हर जोन में उम्दा अभिनय करने के काबिल हैं. उनकी एक ऐसी ही मूवी है जो है तो रोमांटिक लेकिन उसमें थोड़ा थ्रिल भी शामिल है. इस फिल्म की खास बात ये है कि ये सिर्फ 47 दिन में बनकर तैयार हो गई. और जब रिलीज हुई तो दर्शकों की कसौटी पर जबरदस्त तरीके से खरी उतरी. इस फिल्म में शाहरुख खान की संजीदगी और रोल वेरिएशन ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया.

47 दिन में बनी फिल्म

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो फिल्म है पहेली. इस फिल्म का निर्देशन गुजरे दौर के हिट एक्टर अमोल पालेकर ने किया था. इस फिल्म की खास बात ये थी कि ये पूरी तरह से ग्रामीण परिवेश पर बेस्ड थी. शाहरुख खान इस फिल्म में पहली बार एक भूत भी बने थे. जिससे एक इंसान से प्यार हो जाता है. भूत और इंसान का ये रोमांस दर्शकों को खासा पसंद आया था. राजस्थानी परिवेश पर बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी, अनुपम खेर, नीना कुलकर्णी, जूही चावला भी थे. सुनील शेट्टी और अमिताभ बच्चन फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे. इतने कलाकारों के होने के बावजूद फिल्म 47 दिन में बनकर तैयार हो गई थी. 

ऑस्कर के लिए गया था नाम

इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि साल 2005 में ऑस्कर के लिए पहेली मूवी इंडिया की तरफ से ऑफिशियल एंट्री भी थी. इसके अलावा जिम्बाब्वे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, संडेंस फिल्म फेस्टिवल और पाम स्प्रिंग फिल्म फेस्टिवल में भी पहेली की स्क्रीनिंग हुई थी. फिल्म ने ठीक ठाक कमाई तो की ही थी साथ ही इसे प्रोडक्शन डिजाइनिंग, सिनेमेटोग्राफी, कॉस्ट्यूम्स और स्पेशल इफेक्ट्स के लिए भी खूब तारीफें मिली थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Delhi-NCR Rain | Andhra Liquor Case | Rajasthan Flood | Himachal Rain Alert