पहलगाम एक सपने जैसा था...आतंकी हमले के बाद छलका साउथ के एक्टर का दर्द, सनी देओल ने किया ये कमेंट

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर मैसेज लिखा. सनी देओल ने लिखा, इस समय दुनिया की सोच सिर्फ आतंकवाद को खत्म करने की होनी चाहिए क्योंकि...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले सनी देओल?
Social Media
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की शाम टूरिस्टों पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की खबर है. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर फिल्मी दुनिया से भी लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. जानी-मानी हस्तियां इस हमले पर दुख जता रही हैं. बॉलीवुड से अक्षय कुमार, संजय दत्त और अनुपम खेर ने इस हमले पर संवेदना जताई है तो साउथ से कमल हासन ने भी इस हमले पर दुख जताया है. वहीं साउथ के सुपरस्टार नानी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है और बताया है कि कुछ महीने पहले वह पहलगाम में शूटिंग कर रहे थे.

एक्टर नानी ने पहलगाम हमले पर एक्स पर लिखा है, 'तीन महीने पहले हम वहां गए थे. 200 से ज्यादा लोगों की टीम ने लगभग 20 दिन वहां बिताए. पहलगाम एक सपने जैसा था. जगह, लोग और गर्मजोशी. दिल टूट गया और बोलने में असमर्थ. क्यों?'

सनी देओल ने भी शेयर किया दर्द

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर मैसेज लिखा. सनी देओल ने लिखा, इस समय दुनिया की सोच सिर्फ आतंकवाद को खत्म करने की होनी चाहिए क्योंकि इसका शिकार सिर्फ मासूम लोग ही होते हैं. इंसान को अपने अंदर झांकने की जरूरत है. इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं. सनी देओल के अलावा अक्षय कुमार, सोनू सूद, तुषार कपूर, अनुपम खेर, रणवीर शौरी समेत तमाम एक्टर्स ने इस आतंकी हमले पर दुख जताया है. इस हमले से देशभर में गुस्से और दुख का माहौल है.

सनी देओल ने इंस्टा पर ये स्टोरी शेयर की.

Featured Video Of The Day
Ravi Kishan Death Threat: धमकी देने वाले शख्स को BJP सांसद रवि किशन की खुली चुनौती | Syed Suhail