पद्मिनी कोल्हापुरे ने गाया 'ये गलियां ये चौबारा', श्रद्धा कपूर ने शेयर किया वीडियो

पद्मिनी कोल्हापुरे के जन्मदिन पर उनकी भांजी श्रद्धा कपूर ने इंट्रेस्टिंग अनाउंसमेंट किया है. उन्होंने एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि उनकी मौसी की प्यारी आवाज में गाना आने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पद्मिनी कोल्हापुरे का नया सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के जन्मदिन पर उनकी भांजी श्रद्धा कपूर ने इंट्रेस्टिंग अनाउंसमेंट किया है. उन्होंने एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि उनकी मौसी की प्यारी आवाज में गाना आने वाला है. गाना भी ऐसा जो शायद आज भी हर किसी का फेवरिट होगा. जी हां, 'प्रेम रोग' फिल्म का गाना 'ये गलियां ये चौबारा.' श्रद्धा कपूर ने पोस्ट में लिखा है, मेरी खूबसूरत मासी और उनकी खूबसूरत आवाज. बहुत एक्साइटेड हूं. जल्द आ रहा है. इस पोस्ट के साथ ही श्रद्धा ने एक छोटा-सा मोशन पोस्टर शेयर किया है. इसमें पद्मिनी के गाने की थोड़ी सी झलक दिख रही है साथ ही आवाज भी है. पोस्टर में लिखा है, पद्मिनी कोल्हापुरी की आवाज में. 

Koo App
”ये गलियां ये चौबारा” 6 दिसंबर को हो रहा है रिलीज़! मेरी खूबसूरत मासी पद्मिनी कोल्हापुरे अपने आइकोनिक गाने को फिर से गाएगी उनकी दिलकश आवाज़ में हर माँ के दिल में उतरता हुआ एक गाना! एक बेटी अपनी मां की गोद से बड़ी तो हो सकती है लेकिन उसके प्यार के सामने हमेशा छोटी ही रहती है। मुख्य अंश: पद्मिनी कोल्हापुरे, अमी मिसोबा, अमायरा भाटिया प्रियांक शर्मा और पारस मेहता और एमसीएचएफ प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित गैरी द्वारा निर्मित क्रिएटिव डायरेक्टर - रंजू वर्गीस निर्देशक - दिनेश सुदर्शन सोइ संगीत निर्देशक - दिलशाद शब्बीर शेखो डीओपी - राकेश सिंह सारेगामा इंडिया धमाका रिकॉर्ड्स- Shraddha Kapoor (@shraddhakapoor) 2 Dec 2021

आज पद्मिनी कोल्हापुरे का बर्थडे भी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, अपना फेवरिट गाना रीक्रिएट करके खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं. पद्मिनी ट्रडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. वह छोटी बच्ची का हाथ पकड़े हैं अगले सीन में वह बच्ची बड़ी दिखती है. फिर पद्मिनी अकेले उदास खड़ी दिखाई देती हैं. 'ये गलियां ये चौबारा' गाने को लता मंगेशकर ने गाया है. गाना राज कपूर की फिल्म 'प्रेम रोग' से है.

Advertisement

आखिर क्या है Aranyak का रहस्य? जानें Raveena Tandon, Ashutosh Rana और Vinay Waikul से

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी