खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं एक्ट्रेस पद्ममिनी कोल्हापुरे की बहू शजा, यकीन नहीं होता तो देखें ये तस्वीरें

'प्रेम रोग', 'स्वर्ग', ‘दाता ‘, 'नया कदम' और 'सौतन' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली पद्मिनी कोल्हापुरे की बहू शजा भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन ग्लैमर और फैशन के मामले में शजा बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से पीछे नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शजा मोरानी का स्टाइलिश अंदाज देख कर आप भी हो जाएंगे दीवाने
नई दिल्ली:

80 के दशक की मशहूर अदाकारा पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने समय में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. पद्मिनी के अभिनय के साथ ही उनकी खूबसूरती के भी लोग दीवाने थे. 'प्रेम रोग', 'स्वर्ग', ‘दाता ‘, 'नया कदम' और 'सौतन' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली पद्मिनी कोल्हापुरे की बहू शजा भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन ग्लैमर और फैशन के मामले में शजा बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से पीछे नहीं हैं. शजा की दिलकश अदाएं आपको भी उनका फैन बना देंगी. आइए उनकी ताजा तस्वीरों पर नजर डालते हैं.

शजा मोरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों को लोग काफी पसंद करते हैं.  

हाल में पद्मिनी कोल्हापुरे के जन्मदिन पर बहू शजा ने सास को खास अंदाज में बर्थडे विश किया था. इंस्टाग्राम पर शजा ने पद्मिनी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनिया की सबसे अच्छी सास को जन्मदिन की बधाई'.

शजा ने अपने पति प्रियांक के साथ मिलकर सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘ब्लॉकबस्टर' को डायरेक्ट किया था. शजा मोरानी मिस्टर एंड मिसेज फिल्म्स नाम की फिल्म निर्माण कंपनी की को फाउंडर हैं.

Advertisement

शजा को समंदर काफी पसंद हैं. उनकी शादी भी मालदीव में हुई थीं. अक्सर शजा समंदर में एन्जॉय करते हुए तस्वीरें भी शेयर किया करती हैं. इस तस्वीर में उनका सिजलिंग अवतार देखा जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड