बॉलीवुड और ओटीटी के मशहूर हीरो जयदीप अहलावत के पिता का निधन हो गया है. वह बीते कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. एक्टर के पिता के मरने की जानकारी जयदीप अहलावत के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर दी है. इस बयान में कहा गया है कि जयदीप अहलावत के पिता के निधन की घोषणा करते हुए हमें बहुत दुख हो रहा है. वे अपने परिवार और प्यार से घिरे हुए स्वर्ग सिधार गए. जयदीप और उनका परिवार इस मुश्किल समय में गोपनीयता का अनुरोध करता है, क्योंकि वे अपने गहरे नुकसान से उबर रहे हैं. हम आपकी समझदारी और प्रार्थनाओं के लिए आपका धन्यवाद करते हैं."
जयदीप अहलावत की वेब सीरीज पाताल लोक का सीजन 2 जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते कुछ वक्त से उनके बीते की तबीयत खराब चल रही थी, जिसकी वजह से जयदीप अहलावत पाताल लोक 2 का प्रमोशन नहीं कर पा रहे थे. जयदीप अहलावत हरियाणा में पले-बढ़े हैं और अपनी बुनियादी शिक्षा पूरी करने के बाद, अभिनेता ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया में अपने काम पर काम किया.
अपने यूट्यूब चैनल पर सौरभ सचदेवा के साथ बातचीत में, अभिनेता ने कहा कि उनके पिता ने अभिनेता बनने के उनके सपने का समर्थन किया और यहां तक कहा कि अगर वह असफल हो गए, तो वे खेती कर सकते हैं. जयदीप अहलावत को महाराज, जाने जान, थ्री ऑफ अस, संदीप और पिंकी फरार, राजी जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. 2020 की वेब सीरीज़ पाताल लोक में मुख्य भूमिका निभाने के बाद उन्हें प्रसिद्धि मिली.