लाख कोशिशों के बावजूद कई ऐसे कलाकार हुए हैं जिन्हें बॉलीवुड या टेलीविजन इंडस्ट्री में मौका नहीं मिला... लेकिन उनके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म वो मंच बन कर उभरा जिसके जरिए ना सिर्फ वो अपना टैलेंट दिखाने में कामयाब रहे बल्कि देखते ही देखते पॉपुलर हो गए. कुछ ऐसी ही शख्सियत इस तस्वीर में नजर आ रहे एक्टर की भी है, जिसने पिछले कुछ समय में शानदार वेब सीरीज और मूवीज देकर घर-घर में पहचान बनाई है. तो चलिए इस चाइल्डहुड फोटो को गौर से देखिए और पहचानने की कोशिश कीजिए कि ये कलाकार कौन है?
नहीं पहचान पा रहे हैं तो चलिए हिंट हम आपको दे देते हैं कि ये हाल ही में एक वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के सीनियर बने नजर आ चुके हैं.
गुलशन देवैया का जन्म 28 मई 1978 को बेंगलुरु में हुआ और उन्होंने यही पर निफ्ट से फैशन डिजाइनिंग करने के बाद इंडस्ट्री में कदम रखा. 2010 में वह फिल्म द गर्ल इन येलो बूट्स में नजर आए.
गुलशन की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 2012 में एक्ट्रेस कल्लिरोई तज़ियाफ़ेटा के साथ शादी की थी, हालांकि 2020 में उनका तलाक हो गया.
Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर