OTT This Week: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगा 15 अगस्त का ये हफ्ता, रिलीज होंगी ये 5 वेब सीरीज और फिल्में

OTT This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कुछ न कुछ बड़ा रिलीज होता रहता है. इस हफ्ते भी हिंदी और साउथ की कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. जान लीजिए लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओटीटी पर हिंदी और साउथ दोनों का होगा धमाल
नई दिल्ली:

ओटीटी पर इस हफ्ते खूब मजा आने वाला है. 15 अगस्त के मौके पर ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. ओटीटी लवर्स के लिए ये हफ्ता बहुत खास होने वाला है. ये सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगा. हिंदी के साथ साउथ का भी खूब तड़का लगने वाला है. अगर आप भी इस लॉन्ग वीकेंड पर घर में ही एंजॉय करना चाहते हैं तो आपको इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताते हैं. ये सीरीज और फिल्में आपका दिन बना देंगी.

ये भी पढ़ें: Dev Anand की पत्नी की 10 तस्वीरें, सिर्फ एक्टर संग करती थीं काम, लंच ब्रेक में रचाई शादी

सारे जहां से अच्छा
प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा की फिल्म सारे जहां से अच्छा इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर 13 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में इंडियन जासूस विष्णु शंकर और आईएसआई एजेंट मुर्तजा मालिक के बारे में दिखाया गया है. 15 अगस्त के मौके पर ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

तेहरान
जॉन अब्राहम हर बार 15 अगस्त के मौके पर देशभक्ति जगा देने वाली फिल्म लेकर आते हैं. इस बार वो तेहरान लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को जी5 पर रिलीज होगी.

अंधेरा
अगर आपको हॉरर जॉनर बहुत पसंद है तो आपका दिन बनने वाला है. प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला की साइकोलॉजिकल थ्रिलर अंधेरा प्राइम वीडियो पर आ रही है. इस सीरीज को 14 अगस्त को देख सकते हैं.

कोर्ट कचहरी
कोर्टरूम ड्रामा के शौकीन हैं तो ये सीरीज आपके लिए ही है. ये सीरीज आपको खूब हंसाने वाली है. ये सीरीज 13 अगस्त को सोनी लिव पर रिलीज होगी. इस कोर्टरूम ड्रामा के आप फैन हो जाएंगे.

व्यासनासमेठं बन्धुमित्राधिकल
ये एक मलयालम फिल्म है जिसमें अनावर रंजन लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म सिनेमाघरों के दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज हो रही है. ये फिल्म 14 अगस्त को मनोरमा मैक्स पर रिलीज होगी. साउथ की कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं.  

Featured Video Of The Day
Top News: Delhi-NCR Rain | Mandi Landslide | Yamuna Flood | PM Modi |Bihar SIR | Rahul Gandhi