OTT New Releases This Week: इस हफ्ते ये फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज, हनी सिंह की जिंदगी से उठेगा पर्दा

OTT New Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है. दिसंबर का तीसरा हफ्ता भी बहुत खास होने वाला है. इस हफ्ते भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस हफ्ते ये फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज, यहां देखें लिस्ट
नई दिल्ली:

OTT New Releases This Week: सिनेमाघरों से ज्यादा लोग ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. खासकर इस मौसम में लोग घर से बाहर निकलने से बचते हैं और अंदर रहकर ही अपनी रजाई में बैठकर बढ़िया फिल्में देखना पसंद करते हैं. अगर आपको इस हफ्ते का भी कुछ ऐसा ही प्लान है तो आपको बता दें ये हफ्ता आपके लिए बहुत शानदार होने वाला है क्योंकि कुछ बढ़िया फिल्में और डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने जा रही हैं. आपको आज ही इनकी लिस्ट बता देते हैं ताकि आप नोट डाउन कर लें और देखने के लिए तैयार भी हो जाएं.

गर्ल्स विल बी गर्ल्स
इस हफ्ते अली फजल और ऋचा चड्ढा के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में प्रीति पाणिग्रही, केसव बिनॉय किरण और कानी कुसरुति अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म 18 दिसंबर को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का प्रीमियर पहले सनडांस फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है. जहां पर इसे बहुत पसंद किया गया था. साथ ही फिल्म फेस्टिवल में ये फिल्म कई अवॉर्ड भी जीत चुकी है.

जेबरा
तेलुगू एक्टर सत्य देव की ये फिल्म क्राइम ड्रामा है. ये फिल्म सिनेमाघरों में पहले ही धमाल मचा चुकी है और अब ओटीटी पर भी फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार है. ये फिल्म 20 दिसंबर को अहा पर रिलीज होगी. इस तेलुगू फिल्म की खूब तारीफ हो रही है.

यो यो हनी सिंह फेमस
रैपर यो यो हनी सिंह की जिंदगी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है. इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी जिंदगी के बारे में कई ऐसी चीजें लोगों को पता चलने वाली हैं जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा. ये डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह के उतार-चढ़ाव भी दिखाए गए हैं.  

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग