इस हफ्ते ओटीटी पर मचेगा 31 फिल्मों और वेब सीरीज का धमाल, ये रही पूरी लिस्ट

इस हफ्ते गर्मी को मात देने के लिए ओटीटी पर फन और एंटरटेनमेंट की बौछार होने वाली है. ओटीटी के ढेर सारे प्लेटफॉर्म आपके लिए शानदार फिल्में और सीरीज लेकर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये रही इस हफ्ते स्ट्रीम होने वाली फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली:

गर्मी के जोरदार मौसम में अगर आप घर पर ही एंटरटेनमेंट का जरिया खोज रहे हैं तो ओटीटी सबसे बेस्ट ऑप्शन है. खासकर नया हफ्ता आपके लिए एंटरटेनमेंट का खजाना लेकर आया है. भयंकर गर्मी के माहौल में आप अपने कमरे में ही जमकर धमाल मचा सकते हैं क्योंकि ओटीटी पर इस हफ्ते में काफी ज्यादा मसाला आया है. यहां आपको हिंदी और साउथ के साथ साथ इंगलिश और कई दूसरी भाषाओं की फिल्म और सीरीज देखने का मौका मिलने वाला है. चलिए जानते हैं कि नए हफ्ते यानी 13 जून से ओटीटी के किस प्लेटफार्म पर कौन कौन सी सीरीज और फिल्में स्ट्रीम होने वाली हैं.

नए हफ्ते में  ओटीटी के हर प्लेटफार्म पर मिलेगा फन का दुगना डोज
 

नए हफ्ते में आपको नेटफ्लिक्स, जी 5, अमेजन प्राइम, सोनी लिव, हॉटस्टार के साथ साथ एचबीओ मिक्स, मनोरमा मैक्स और  टेंटकोट्टा पर भी शानदार एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है. इस हफ्ते में आप एप्पल टीवी पर भी कुछ खास देख सकते हैं. हिंदी यूजर के लिए जहां केसरी पार्ट 2 देखने का मौका है वहीं साउथ की इलेवन भी यहीं देखने को मिल सकती है. क्रिस्टोफर कनगराज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपकमिंग रिलीजेज की पूरी लिस्ट शेयर की है.

इस हफ्ते ओटीटी पर दिखाई जाएंगी ये सीरीज और फिल्में

डीडी नेक्स्ट लेवल (तमिल) - जी 5
इलेवन (तमिल) - टेंटकोट्टा
शुभम (तेलुगु ) - हॉटस्टार
पडो कलम (मलयालम) - हॉटस्टार
केसरी चैप्टर 2 (हिंदी) - हॉटस्टार
अलप्पुझा जिम खाना ( मलयालम) सोनी लिव
राणा नायडू 2 (तेलुगु) नेटफ्लिक्स
द एमैच्योर (इंग्लिश) प्राइम वीडियो
स्नो व्हाइट (इंग्लिश - हॉट स्टार
डेसेट्टेनाटेसाइकिल (मलयालम) प्राइम वीडियो
नेटफ्लिक्सनेटफ्लिक्सनेटफ्लिक्स
सुपर गर्ल्स (मलयालम) -मनोरमा मेक्स
आओक्काटिअकाडु (तमिल ) ईटीविन
डीप कवर (इंगलिश) प्राइम वीडियो
फ्लैटगर्ल्स (थाई) प्राइम वीडियो
द रूकी (इंगलिश) नेटफ्लिक्स
क्लीनर (इंगलिश) एचबीओ मैक्स
अंडरडॉग्स (इंगलिश) हॉट स्टार
इकोवैली (इंगलिश) एप्पल टीवी
अवर टाइम्स (स्पेनिश) नेटफ्लिक्स
अनीला (पोलिश) नेटफ्लिक्स सीरीज
चीयर टू लाइफ (ब्राजीलियन ) नेटफ्लिक्स
सेल्स एट वर्क (जापानी) नेटफ्लिक्स
एंड द ब्रेड विनर इज (फिलिपिनो) नेटफ्लिक्स
वैन नौ वन सी अस(स्पेनिश) हॉटस्टार
ए बिजनेस प्रपोजल (इंडोनेशियन) नेटफ्लिक्स
टाइटल द ओशन गेट डिजास्टर (इंग्लिश ) नेटफ्लिक्स
ट्रेन गल रैक दा एस्ट्रो वर्ल्ड ट्रेजेडी (इंग्लिश ) नेटफ्लिक्स
द चोजन लास्ट सपर सीजन 5 (इंग्लिश) प्राइम वीडियो सीरीज
कोकीन एयर स्मगलर्स एट 30000 फीट (इंग्लिश) नेटफ्लिक्स सीरीज
टू हॉट टू हैंडल स्पेन (स्पेनिश) नेटफ्लिक्स सीरीज

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Giriraj Singh के बयान पर Pappu Yadav का पलटवार, फिर गरमाई सियासत | Top News
Topics mentioned in this article