OTT Releases This Week: जून का महीना बहुत शानदार है. एक तरफ अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 सिनेमाघरों पर छाई हुई है तो दूसरी तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और सीरीज बैक टू बैक रिलीज हो रही हैं. जून का दूसरा हफ्ता शानदार होने वाला है. इसमें ओटीटी पर कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है. ये हॉरर-कॉमेडी, थ्रिलर सारा जॉनर शामिल है. इसमें राणा दग्गुबाती की राणा नायडू सीजन 2 भी शामिल है. आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर कौन सा धमाल होने वाला है.
द ट्रेटर
करण जौहर ओटीटी पर धमाल मचाने वाले हैं. वो शो द ट्रेटर्स लेकर आ रहे हैं. इस शो में 20 सेलिब्रिटीज राजस्थान के राजसी सूर्यगढ़ पैलेस होटल में रहेंगे. जहां पर ट्रेटर्स को चुना जाएगा और ढेर सारे टास्क भी होंगे. ये शो 12 जून से प्राइम वीडियो पर शुरू होने जा रहा है. इस शो से सेलेब्स पैसा जीत सकते हैं और हर एपिसोड के साथ पैसा भी बढ़ता जाएगा.
राणा नायडू सीजन 2
राणा नायडू सीजन 2 एक बेहतरीन वेब सीरीज है. इस सीरीज में राणा दग्गुबाती, सुरवीन चावला और वेंकटेश, अर्जुन रामपाल नजर आने वाले हैं. ये सीरीज 13 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. सीरीज की कहानी में राणा जहां अपने परिवार के लिए गोरखधंधे को छोड़कर आगे बढ़ना चाहता है.
केसरी चैप्टर 2
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद केसरी चैप्टर 2 अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को 13 जून को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कहानी दिखाई गई है.
पदक्कलम
ये एक मलयालम सुपरनैचुरल कैंपस कॉमेडी फिल्म है. 'पदक्कलम' 11 जून को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म की कहानी में एक कॉलेज के बारे में दिखाया गया है.
OTT Releases This Week:राणा नायडू 2 से लेकर केसरी 2 तक, इस हफ्ते ओटीटी पर ये फिल्में और वेब सीरीज मचाएंगे धमाल, देखें पूरी लिस्ट
OTT Releases This Week: ओटीटी पर हर हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. जून के दूसरे महीने में कई वेब सीरीज और फिल्में आने वाली हैं. जिन्हें देखने का प्लान बना लीजिए.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
ओटीटी पर इस हफ्ते ये फिल्में और सीरीज मचाने वाली हैं धमाल
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Case: 'बाप' बनते ही 'पापा' गोली मार देते हैं? | राधिका यादव | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article