एंटरटेनमेंट के दीवानों के लिए ये हफ्ता मजेदार रहने वाला है क्योंकि इस हफ्ते में ओटीटी पर और थिएटर पर फन और मस्ती का धमाल जो मचाने वाला है. इस हफ्ते में ऐसी कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही है जिनका लोगों को काफी वक्त से इंतजार था. इसमे राजकुमार राव की फिल भूल चूक माफ है तो ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की ओटीटी रिलीज दि रॉयल्स भी शामिल है. चलिए जानते हैं कि 5 से 21 मई के बीच ओटीटी और थिएटरों पर क्या क्या देखा जा सकता है.
भूल चूक माफ (23 मई)
इस हफ्ते आपका एंटरटेनमेंट करने के लिए कई सारी फिल्में और सीरिज आने वाली हैं. इसमें सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी हैं. ये फिल्म 23 मई को थिएटरों पर दस्तक देगी.
शेडो फोर्स (9 मई)
9 मई को ही हॉलीवुड फिल्म शेडो फोर्स भी रिलीज होगी. ये फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर बताई जा रही है.
स्प्रिंग ऑफ यूथ (6 मई)
इसके अलावा 6 मई को कोरियन फिल्म स्प्रिंग ऑफ यूथ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म विकी पर रिलीज हो रही है. के पॉप ग्रुप के मेंबर सा गे की कहानी इसमें बताई गई है जो अचानक बैंड से बाहर हो जाता है.
ब्लड ऑफ ज्यूस (6 मई)
नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते में काफी धमाल होने वाला है.8 मई के इसी प्लेटफॉर्म पर ब्लड ऑफ ज्यूस का सीजन 3 भी शुरू होने वाला है.
दि डेविल प्लान सीजन 2 (6 मई)
दि डेविल प्लान सीजन 2 इस प्लेटफॉर्म पर 6 मई से स्ट्रीम होने जा रहा है. इस नए सीजन में दिमाग के साथ साथ रणनीति और चालाकी के खेल करने वाले आमने सामने होंगे.
फॉरेवर (8 मई)
हॉलीवुड फिल्म फॉरेवर नेटफ्लिक्स पर 8 मई को स्ट्रीम की जाएगी. ब्रॉक एकिल के नॉवेल पर बेस्ड इस फिल्म का लोगों को काफी इंतजार था.
गुड बैड अग्ली (8 मई)
साउथ सुपरस्टार अजित की फिल्म गुड बैड अग्ली 8 मई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी. इसकी कहानी ऐसे गैंगस्टर के आस पास घूमती है जो मारधाड़ की दुनिया को छोड़ चुका है लेकिन बेटे की किडनैपिंग के बाद उसे फिर लड़ाई लड़नी पड़ती है.
दि रॉयल्स (9 मई)
9 मई को थिएटर पर काफी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसी दिन नेटफ्लिक्स पर ईशान खट्टर की वेब सीरीज दि रॉयल्स भी स्ट्रीम होने वाली है. ये एक प्रिंस और एक कंपनी की सीईओ के बीच होने वाले टकराव की कहानी है.
ग्राम चिकित्सालय (9 मई)
9 मई को प्राइम वीडियो पर ग्राम चिकित्सालय वेब सीरीज भी स्ट्रीम होगी. ये शहर के एक डॉक्टर की लाइफ पर है जो शहर छोड़कर गांव के एक पुराने चिकित्सालय को जिंदा करने की कोशिश करता है.
भूल चूक माफ से लेकर ग्राम चिकित्सालय तक, इस हफ्ते रिलीज होंगे ये 10 फिल्में और वेब सीरीज
OTT Releases This Week: आने वाला हफ्ता एक्शन और थ्रिल के साथ साथ रोमांस के लिहाज से भी काफी मजेदार होगा. ओटीटी और थिएटर पर शानदार फिल्में और बेव सीरीज जो आ रही हैं.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
जानिए इस हफ्ते कौन कौन सी OTT और थिएटर रिलीज करेंगी धमाल
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case के बाद Nitish Kumar निशाने पर लेकिन क्या Congress कर रही उनका बचाव?
Topics mentioned in this article