न तमिल, न तेलुगू और न ही हिंदी, इस भाषा की यह 3 सुपरहिट फिल्में ओटीटी पर मचाने जा रही हैं तहलका

OTT Releases: जुलाई और अगस्त में जहां बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर एक कामयाब फिल्म देने के लिए संघर्ष कर रहा था. वहीं, साउथ में एक इंडस्ट्री ऐसी भी थी जो हर हफ्ते एक हिट फिल्म दे रही थी. अब यह फिल्में ओटीटी पर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
OTT Releases: ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं यह सुपरहिट फिल्में
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सितंबर में रिलीज होंगी यह फिल्में
साउथ में मचा चुकी हैं धमाल
नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और जी5 पर आएंगी
नई दिल्ली:

जुलाई और अगस्त में जहां बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर एक कामयाब फिल्म देने के लिए संघर्ष कर रहा था. वहीं, साउथ में एक इंडस्ट्री ऐसी भी थी जो हर हफ्ते एक हिट फिल्म दे रही थी. जी हां, अब यह सारी सुपरहिट फिल्में ओटीटी पर धूम मचाने के लिए आ रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्में न तो तमिल सिनेमा की हैं, न ही तेलुगू और बॉलीवुड की. हम बात कर रहे हैं मलयालम सिनेमा की. जुलाई और अगस्त में पापन, न थान केस कोडू और थल्लुमला रिलीज हुई थीं. यह तीनों फिल्में ही न सिर्फ दर्शकों की वाहवाही पाने में कामयाब रहीं बल्कि इन्हें बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा साथ मिला. आइए एक नजर डालते हैं कौन सी हैं यह फिल्में और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही हैं रिलीज.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान के तीन बड़े एयरबेस पर जबरदस्त धमाका, आग का गोला बना विमान