Ott release this week: जबरदस्त होगी मई की शुरूआत, इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगी इन धमाकेदार शोज की सौगात

इस बार ओटीटी आपके लिए सब कुछ लेकर आ रहा है बायोग्राफिकल ड्रामा, कॉमेडी, थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री तक. तो चलिए इस हफ्ते के लिए अपनी बिंज-वॉच लिस्ट तैयार कर लीजिए और इस फ्ते इन शोज और मूवीज का मजा लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगी इन धमाकेदार शोज की सौगात
नई दिल्ली:

एंड ऑफ अप्रैल और बिगिनिंग ऑफ मई आपके लिए बहुत धांसू साबित होने वाले हैं. खासतौर से इस हफ्ते ओटीटी लेकर आ रहा है फुल एंटरटेनमेंट का डोज. अगर आप सोच रहे हैं कि इस हफ्ते आप क्या नया देख सकते हों तो ये पूरा आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है. जिसे पढ़ कर आप जान जाएंगे कि ओटीटी के पिटारे में इस बार कितने फ्लेवर छिपे हैं. इस बार ओटीटी आपके लिए सब कुछ लेकर आ रहा है बायोग्राफिकल ड्रामा, कॉमेडी, थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री तक. तो चलिए इस हफ्ते के लिए अपनी बिंज-वॉच लिस्ट तैयार कर लीजिए और इस हफ्ते इन शोज और मूवीज का मजा लीजिए.

1. कॉस्टाओ (जी 5, 1 मई)

अगर आपको रियल लाइफ इंस्पायर्ड मूवीज़ पसंद हैं, तो ये फिल्म मिस मत करिए. ये मूवी कॉस्टाओ फर्नांडीस की स्टोरी है जो एक कस्टम्स ऑफिसर था और उसने 1990 के गोवा में ड्रग माफिया को बेनकाब किया.

स्टार कास्ट में हैं – नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, प्रिया बापट, किशोर कुमार जी, हुसैन दलाल और महीका शर्मा.

2. कुल – द लिगेसी ऑफ द रायसिंघ्स (जियो हॉटस्टार, 2 मई)

अगर आपको फैमिली पॉलिटिक्स और रॉयल ड्रामा पसंद है, तो ये शो आपके लिए है. रायसिंघ फैमिली के तीन सिबलिंग्स के बीच की पावर स्ट्रगल इस स्टोरी का मेन फोकस है.

Advertisement

स्टार कास्ट में हैं – निमरत कौर, रिद्धि डोगरा, अमोल पाराशर, अर्सलान गोनी, राहुल वोहरा, और गौरव अरोड़ा.

3. अनदर सिंपल फेवर (प्राइम वीडियो, 1 मई)

ये एक अमेरिकन ब्लैक कॉमेडी फिल्म है जिसमें स्टेफनी स्मदर्स और एमिली नेल्सन की स्टोरी है – जो इटली में एक वेडिंग पर मिलती हैं. लेकिन मामला तब बिगड़ जाता है जब एक मर्डर हो जाता है.

Advertisement

स्टार कास्ट में हैं – ब्लेक लाइवली, एना केंड्रिक, एलिसन जैनी, जोशुआ सैटीन, और मिच साल्म.

4. ब्लैक व्हाइट & ग्रे – लव किल्स (सोनी लिव, 2 मई)

ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जो एक सीरियल किलिंग केस को एक्सप्लोर करती है. लेकिन टर्निंग पॉइंट तब आता है जब फॉरबिडन लव और बेट्रेयल सामने आते हैं.

Advertisement

स्टार कास्ट में हैं – अभिषेक भालेराव, निशांत शामस्कर, मयूर मोरे, तिग्मांशु धूलिया, देवेन भोजानी, और हक्किम शाहजहां.

5. ब्रोमैन्स (सोनी लिव, 1 मई)

अगर आप कुछ लाइट-हार्टेड और अडवेंचरस देखना चाहते हैं, तो ये मलयालम कॉमेडी-ड्रामा जरूर ट्राई करें.

एक यंग लड़का अपने भाई के दोस्तों के साथ एक थ्रिलिंग जर्नी पर निकलता है, और रास्ते में होता है बहुत कुछ अनएक्सपेक्टेड!

Advertisement

स्टार कास्ट में हैं – महिमा नाम्बियार, मैथ्यू थॉमस, अर्जुन अशोकन, संगीथ प्रताप, भरत बोपन्ना, श्याम मोहन, और मेल्विन जी बाबू.

फिल्म पहले थिएटर में 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी.

Featured Video Of The Day
Top News May 20: Vijay Shah | Jyoti Malhotra | Operation Sindoor | Indian Army | India Pakistan News