बड़े पर्दे पर बड़े सितारों की फिल्में बंपर धमाल करने वाली हैं. इस हफ्ते शाहरुख खान की डंकी रिलीज होगी तो प्रभास की सालार भी सिनेमा घरों में नजर आएंगी. दोनों ही फिल्में फैन फॉलोइंग के हिसाब से मच अवेटेड फिल्में हैं. लेकिन जो लोग थियेटर जाकर मूवी नहीं देखना चाहते, उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस बार रिलीज होने वाली फिल्मों की फेहरिस्त खासी लंबी है. जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं की फिल्में भी शामिल हैं. आपको बताते हैं उन फिल्मों की पूरी लिस्ट और रिलीज डेट.
हेलो घोस्ट
ये कोरियन कॉमेडी फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. सोमवार से शुरू हुए इस सप्ताह के पहले दिन से ही ओनाडियो लियोनार्डो, एन्जी स्टोरिया की ये फिल्म आप देख सकते हैं.
मेस्ट्रो
ये एक बायोग्राफी ड्रामा मूवी है. जो नेटफ्लिक्स पर 20 दिसंबर से देखा जा सकेगा. इस फिल्म को ब्रैडली कूपर ने निर्देशित किया है जो एक अमेरिकी म्यूजिशियन लियोनार्ड बर्नस्टीन और उनकी पत्नी की कहानी है.
अल्हमौर एच ए
21 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर दिखने वाली ये फिल्म हमीद नाम के एक सिक्योरिटी गार्ड की सच्ची कहानी है. ये गार्ड कई लोगों के साथ स्कैम करता है और अमीर बन जाता है.
बार्बी
थियेटर में जबरदस्त कमाल दिखाने के बाद अब बार्बी ओटीटी पर आ रही है. जियो सिनेमा पर ये फिल्म 21 दिसंबर से देखी जा सकती है.
रिबेल मून
स्पेस से जुड़ी फिल्में देखने का शौक है तो आप अमेरिकी स्पेस फिल्म रिबेल मून देख सकते हैं. जो 21 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी.
आदिकेशव
आदिकेशव तेलुगु भाषा में बना एक शानदार एक्शन ड्रामा है. जिसका मजा आप 24 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं. ये एक ऐसे युवा की कहानी है जो अपनी मस्ती में मस्त रहता है लेकिन महिलाओं और बच्चों के साथ अन्याय नहीं सहन कर पाता.
आदि
जी 5 पर 22 दिसंबर से आ वाला ये एक मलयालम भाषा का कॉमेडी ड्रामा है. जिसमें दो लोगों की शादी होते ही उन पर हमला हो जाता है. उसके बाद कुछ फनी सिचुएशन दिखाई देती हैं.
ड्राई डे
सौरभ शुक्ला की कलम से निकला ये एक हिंदी कॉमेडी ड्रामा है. इस फिल्म में एक युवक को अपने ऐसे बच्चे के लिए पार्षद बनने का सपना पूरा करना है जो जन्मा ही नहीं है. फिल्म 22 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
फियर द नाइट
इस अमेरिकी एक्शन थ्रिलर को आफ लायंसगेट प्ले पर 22 दिसंबर से देख सकते हैं.
कुइको
नेटफ्लिक्स पर 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है. जिसमें योगी बाबू सऊदी अरब के किसान बने दिखाई देंगे.
साल्टबर्न
ये फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी साइको थ्रिलर किस्म की फिल्म है. जो 22 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकेगी.
सप्त सागरदाचे एलो- साइड ए और टोबी
ये कन्नड़ फिल्में 22 दिसंबर को रिलीज होगी. जिसमें से एक सप्त सागरदाचे एलो- साइड ए आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं और टोबी आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.