Oscars 2025: भारत के हाथ से निकला ऑस्कर, प्रियंका चोपड़ा की अनुजा की बजाय इस शॉर्ट फिल्म ने जीता खिताब

Oscars 2025: 97वें ऑस्कर पुरस्कार चल रहा है, लेकिन प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन में बनी भारतीय फिल्म अनुजा के हाथ से ऑस्कर निकल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑस्कर 2025 में अनुजा पर टिकीं नजरें
नई दिल्ली:

97वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह चल रहा है, जिसमें भारत की तरफ से सिर्फ एक एंट्री इस साल थी, जो शॉर्ट फिल्म ‘‘अनुजा'' थी. यह 97वें ऑस्कर पुरस्कार में ‘लाइव एक्शन शॉर्ट' सीरीज में नामांकित थी. लेकिन डच फिल्म निर्माता विक्टोरिया वार्मरडैम और उनके साथी और निर्माता ट्रेंट ने अपनी अवास्तविक फिल्म आई एम नॉट ए रोबोट के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का अकादमी पुरस्कार जीत कर अनुजा को हरा दिया. इसके कारण फैंस को निराशा हाथ लगी है. एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई द्वारा निर्देशित ‘‘अनुजा'' का मुकाबला, पुरस्कार समारोह में ‘‘ए लीन'', ‘‘आई एम नॉट ए रोबोट'', ‘‘द लास्ट रेंजर'' और ‘‘द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट'' से हुआ. 

अनुजा नौ वर्षीय लड़की अनुजा की कहानी है, जिसे अपनी बहन के साथ शिक्षा और फैक्टरी में काम करने में से एक का चयन करना होता है. यह एक ऐसा निर्णय है जो उन दोनों के भविष्य को आकार देगा. फिल्म में सजदा पठान और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिका में हैं.  इसका निर्माण सलाम बालक ट्रस्ट (एसबीटी) के सहयोग से किया गया है, जो फिल्म निर्माता मीरा नायर के परिवार द्वारा सड़क पर रहने वाले और काम करने वाले बच्चों के समर्थन में स्थापित एक गैर-लाभकारी संस्था है, साथ ही शाइन ग्लोबल और कृष्ण नाइक फिल्म्स भी इसमें शामिल हैं. हाल में, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस इस परियोजना में कार्यकारी निर्माता के रूप में शामिल हुईं थीं.

Advertisement

अनुजा के अलावा, ‘‘आई एम रेडी, वार्डन'' एक और फिल्म है जो भारत से जुड़ी हुई है. डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म नॉमिनेटेड इस फिल्म का निर्देशन भारतीय मूल की अमेरिकी फिल्म निर्माता स्मृति मुंद्रा ने किया. हालांकि इसके हाथ से ऑस्कर का खिताब निकल गया है. गौरतलब है कि भारत में, समीक्षकों द्वारा सराही गई पायल कपाड़िया की फिल्म ‘‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट'' को ऑस्कर में नामांकन मिलने की कई लोग उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Budget 2025: दिल्ली में विधानसभा सत्र खत्म, अब बजट की तैयारी | MetroNation@10